शिवालिक स्माल फाइनैंस बैंक (एसएसएफबी) 21 अप्रैल 2021 से बैंकिंग परिचालन का काम शुरू करेगा। बैंकिंग नियामक भारतीय रिजर्व बैंक से इसे वाणिज्यिक बैंकिंग लाइसेंस मिल गया है। यह शिवालिक मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक (एसएमसीबी) से स्माल फाइनैंस बैंक (एसएफबी) में बदलाव होगा।
यह पहला शहरी सहकारी बैंक (यूएसबी) है, जिसका बदलाव वालेंट्री ट्रांजिशन स्कीम के तहत स्माल फाइनैंस बैंक में बदलाव होगा। बैंंक को रिजर्व बैंक से एसएफबी में बदलने के लिए जनवरी 2020 में सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। रिजर्व बैंक ने कारोबार शुरू करने के लिए 18 महीने समय दिया है।
शिवालिक मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक के एमडी और सीईओ सुवीर कुमार गुप्ता ने एक बयान में कहा कि एडवांस टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म में ओपन बैंकिंग लागू करने की सक्षमता से बाहरी सहयोगियों से आसानी से तालमेेल बिठाने में मदद मिलेगी, जिसमें फिनटेक, डिजिटल बिजनेस और गैरबैंकिंग वित्तीय सेवा प्रदाता शामिल हैं।
बैंक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में 4 लाख 31 शाखाओं के साथ 250 बैंकिंग एजेंटों के माध्यम से 4 लाख से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं देता है। 31 मार्च 2020 को बैंक में कुल जमा 1,140 करोड़ रुपये व कुल एडवांस 719 करोड़ रुपये था।