बड़े कॉर्पोरेट कर्ज घटाने की कवायद में हैं और इस क्षेत्र में वृद्धि स्थिर रहने की उम्मीद है, ऐसे में देश का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक गैर शहरी बाजारों और डिजिटल मजबूती पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिससे एसएमई बैंकिंग प्लेटफॉर्म को बढ़ाया जा सके।
एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ शशिधर जगदीशन ने जेफरीज की ओर से आयोजिल एनॉलिस्ट कॉल में कहा कि अगले 3-5 साल के दौरान एसएमई सबसे तेजी से बढ़ता क्षेत्र होगा।
उन्होंने कहा, ‘एसएमई क्षेत्र में हमारा 20 साल का बेहतर अनुभव रहा है। भारतीय स्टेट बैंक के बाद हम एमएसएमई क्षेत्र के संभवत: दूसरे सबसे बड़े बैंकर हैं। इस क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद हमारा मानना है कि डिजिटल पेशकश व सहित विदरण के और तरीकों से इस क्षेत्र में और अधिक संभावनाओं का दोहन कर सकते हैं।’ उन्होंने यह भी कहा क जहां तक बड़ी कंपनियों का सवाल है, उनका डेट और ईबीआईडीटीए का अनुपात कम हुआ है, जो रेटिंग एजेंसी के स्तर और कर्ज के हिसाब से आत्मविश्वास के लिए बहुत ज्यादा अहम है। आॢथक गतिविधियां बढ़ रही हैं, ऐसे में हमें सही क्षेत्र की बेहतरीन कंपनियों को चुनना होगा, लेकिन इस क्षेत्र में वृद्धि स्थिर रहेगी।
अर्थव्यवस्था पर कोरोना की दूसरी लहर के असर के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए जगदीशन ने कहा कि हम जो जमीनी स्तर पर देख रहे हैं, मुझे लगता है कि 30 दिन के पहले की पूरी तरह से पंगुता के बाद से अब धीरे धीरे गति आ रही है।
उन्होंने कहा, ‘निकट अवधि के हिसाब से मुझे नहीं लगता है कि प्रदर्शन के हिसाब से इस तिमाही में कोई बड़ा बदलाव आएगा। हम बहुत सुस्त तिमाही रहने को लेकर भी चिंतित नहीं है। हमारा अनुमान है कि स्थिति सामान्य होने के बाद तेजी आएगी।’