अगर आप कर्ज लेने की फिराक में हैं और ब्याज की दरें और कम होने की आपको उम्मीद है, तो इंतजार मत कीजिए क्योंकि बैंकों ने अगले कुछ महीनों में दरों में कटौती से साफ इनकार कर दिया है।
बैंकों का कहना है कि फंड की लागत अभी काफी ज्यादा है, इसलिए ब्याज दर घटाने की गुंजाइश नहीं है। हालांकि भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के चेयरमैन टी एस नारायणस्वामी ने कहा कि ब्याज दर कम करना बैंकों के हित में ही है।
उन्होंने कहा, ‘ब्याज दरों में गिरावट करने से हमें ही फायदा होगा क्योंकि इससे हमारा संपत्ति पोर्टफोलियो अच्छा रहेगा। हम फंड की लागत कम करने के लिए हरमुमकिन कोशिश कर रहे हैं।’ नारायणस्वामी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मुखिया डी सुब्बाराव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। यह बैठक आरबीआई की वार्षिक मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले हुई थी। समीक्षा 21 अप्रैल को आनी है।
अलबत्ता उन्होंने दूसरा झटका देते हुए जमा पर ब्याज की दर कम करने के संकेत जरूर दिए। नारायणस्वामी ने इस बारे में कहा, ‘आने वाले पखवाड़े में कुछ और बैंक जमा पर ब्याज की दर कम करेंगे, ताकि उनकी लागत कुछ काबू में आ सके। बैंक 2-3 सप्ताह में जमा दरों में 0.5-0.75 फीसदी की कमी पर विचार कर सकते हैं। इससे ऋण दरों में 0.5 फीसदी की कमी आएगी।’
एनपीए का बोझ
देश के प्रमुख बैंकों ने आशंका जताई है कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंदी के कारण चालू वित्त वर्ष में उनकी गैर निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) बढ़ सकती हैं जबकि ऋण बढ़ोतरी में कमी आएगी।
नारायणस्वामी ने भी साफ तौर पर कहा कि कर्ज के मामले में बैंकों को इस साल बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर मंदी और गहराती है तो इसका असर संपत्तियों की कीमत पर भी पड़ सकता है। बैंकों को इस साल ऋण वृध्दि दर कम रहने का अनुमान है।’
बैंकों ने आरबीआई को सूचित किया कि खुदरा तथा बढी ज़मा दरों में कमी नहीं होने तक उनके लिए ऋण दरों में कमी करना मुश्किल होगा। नारायणस्वामी ने कहा, ‘जमा करने की लागत अब भी ऊंची है। पहले इसे घटाना होगा। इसके बाद ही ऋण दरों में नरमी आ पाएगी। रिजर्व बैंक की ओर से मुख्य दरों में कटौती किए जाने के बाद से बैंकों के पास अब पर्याप्त नकदी है।’
सरकारी ऋण के मसले पर बात करते हुए पर नारायणस्वामी ने कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक सरकार के ऋण कार्यक्रम को बेहतर और सक्षम तरीके से चला रहा है।’
कैसे घटाएं दरें
बैंकरों के लिए फंड की लागत नहीं हुई कम, इसलिए दरें भी नहीं होंगी कम
जमा पर ब्याज दर कम करने के लिए तैयारी कर रहे हैं कई सरकारी बैंक