देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज में से एक आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने बुधवार को तकनीकी अरोध का सामना किया और उसके मोबाइल ट्रेडिंग ऐप और वेबसाइट कारोबार के शुरुआती घंटों में क्लाइंटों के लिए मुश्किल भरे रहे यानी वे इन तक नहीं पहुंच पाए। इससे ज्यादा कारोबार वाले ट्रेडरों ने भ्रम व मौद्रिक नुकसान की शिकायत की।
ब्रोकरेज ने करीब 9.30 बजे ट्वीट में कहा, अप्रत्याशित नेटवर्क के मसले से आईसीआईसीआई डायरेक्ट के खातों तक पहुंचने में आपको शायद परेशानी का सामना करना पड़ा होगा। हम इसके समाधान में लगे हुए हैं। इस असुविधा के लिए हमें खेद है।
करीब 10 बजे एक अन्य ट्वीट में ब्रोकरेज ने कहा, सभी मसलों का समाधान कर लिया गया है। स्टॉक इकोसिस्टम के इंटरमीडियरीज की तरफ से यह तकनीकी अवरोध का उदाहरण है, क्योंंकि वहां तकनीक का काफी ज्यादा व जटिल इस्तेमाल होता है।