facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

यूलिप : कर नियमों को लेकर रहें सचेत

Last Updated- December 11, 2022 | 1:20 PM IST

जो लोग जो बेहतर रिटर्न और कर की बचत के साथ जो​खिम कवर यानी जीवन बीमा का लाभ भी चाहते हैं, उनके लिए यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान या यूलिप एक बेहतर विकल्प है। पिछले कुछ वर्षों में इस स्कीम में किए गए बदलाव के बाद इसके प्रति लोगों की रुचि फिर से बढ़ी है।
इस तरह की स्कीम पर मिलने वाले कर लाभ की वजह से भी लोगों का रुझान इसको लेकर बढ़ा है। यूलिप मोटे तौर पर ईईई श्रेणी में आते है। इसका मतलब है कि इस स्कीम में जमा करने पर, मिलने वाले रिटर्न पर और निकासी पर कर का प्रावधान है। लेकिन 2021 में इस स्कीम को लेकर कर नियमों में किए गए बदलाव को लेकर लोगों के बीच थोड़ा असमंजस है।

80सी के तहत कर रियायत का लाभ
यूलिप की लॉक-इन अव​धि 5 साल है। इसका मतलब है कि प्लान की शुरुआत के 5 साल बाद आप इसे भुना/सरेंडर कर सकते हैं। अगर आप 5 साल तक निवेश जारी रखते हैं तो आपको यूलिप के लिए दिए जाने वाले प्रीमियम पर 80सी के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक (निवेश के अन्य विकल्पों को मिलाकर) की कर कटौती का फायदा मिलेगा। लेकिन अगर कोई पॉलिसी 1 अप्रैल, 2012 या उसके बाद जारी की गई है तो एक वित्त वर्ष में बीमित रा​शि के 10 फीसदी से ज्यादा के सालाना प्रीमियम पर कर कटौती का लाभ नहीं मिलेगा।
परिपक्वता लाभ पर कर में छूट
यूलिप में परिपक्वता लाभ भी आयकर की धारा 10 (10डी) के तहत कर मुक्त है। मसलन यहां इक्विटी और डेट फंड से होने वाली कमाई पर भी कोई कर नहीं लगता है। लेकिन 2021 में यूलिप को लेकर टैक्स नियमों में बदलाव किया गया। नए नियमों के तहत अगर आप 1 फरवरी या उसके बाद यूलिप खरीदते हैं और सालाना प्रीमियम 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको परिपक्वता लाभ पर कर में छूट नहीं मिलेगा। यानी परिपक्वता लाभ पूंजीगत लाभ माना जाएगा और चूंकि यूलिप की लॉक-इन अव​धि 5 साल है। इसलिए लॉक-इन अव​धि के बाद मिलने वाले परिपक्वता लाभ पर आपको 10 फीसदी दीर्घाव​धि पूंजी लाभ कर चुकाना होगा।
दीर्घाव​धि पूंजी लाभ कर की गणना
कुल परिपक्वता लाभ (अगर बोनस भी इसमें शामिल है तो इसे भी मिलाकर) में से कुल चुकाए गए प्रीमियम को घटाने के बाद जो राशि बचेगी वह पूंजीगत लाभ मानी जाएगी। 
1. मान लीजिए आपने 1 अप्रैल, 2022 को यूलिप खरीदा। इसके लिए आप प्रति तिमाही 75 हजार रुपये बतौर प्रीमियम चुकाते हैं। पांच साल तक प्रीमियम चुकाने के बाद बीमा कंपनी अगले 5 साल के बाद यानी कुल दस साल के बाद 1 अप्रैल, 2031 को आपको 25 लाख रुपये का परिपक्वता लाभ देती है। इस प्लान के तहत 16 लाख रुपये का बीमा कवर यानी बीमित रा​शि (पॉलिसी के दौरान बीमा धारक की मौत के बाद परिवार को मिलने वाली निश्चित राशि) है।
इस मामले में आप प्रति वर्ष सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के प्रीमियम भुगतान पर कर कटौती का दावा कर सकते हैं क्योंकि 80सी के तहत कटौती के लिए दावा की गई राशि बीमित रा​शि के 10 फीसदी से कम है। लेकिन 10 साल के बाद मिलने वाले 20 लाख रुपये के परिपक्वता लाभ पर आपको कर में कोई छूट नहीं मिलेगी और परिपक्वता लाभ पर आपको दीर्घाव​धि पूंजह लाभ कर चुकाना होगा क्योंकि इस मामले में सालाना प्रीमियम 75,000 गुना 4 = 3 लाख रुपये (2.5 लाख रुपये की सीमा से अधिक) है।
लेकिन इन 10 साल के दौरान अगर यूलिपधारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी/उनके परिवार को कर मुक्त 15 लाख रुपये बीमित रा​शि मिलेगी। ध्यान रहे कि पॉलिसी अवधि के दौरान अगर बीमा धारक की मौत हो जाती है तो परिवार को मिलने वाली बीमित रा​शि पर किसी भी तरह के कर का प्रावधान नहीं है।
2. मान लीजिए आपने 1 अप्रैल, 2022 को यूलिप का एक ऐसा प्लान खरीदा जिसके लिए आपको सालाना 1.2 लाख रुपये 5 वर्ष तक बतौर प्रीमियम चुकाने होते हैं। 5 साल की लॉक-इन अव​धि के ठीक 5 साल बाद यानी 1 अप्रैल, 2031 को बीमा कंपनी आपको 13 लाख रुपये का परिपक्वता लाभ देती है।
इस प्लान के तहत 5 लाख रुपये का बीमा कवर है। इस मामले में हालांकि आप सालाना 1 लाख रुपये प्रीमियम चुकाते हैं लेकिन आप सालाना सिर्फ 50 हजार रुपये के प्रीमियम भुगतान पर ही कर कटौती का फायदा ले सकते हैं क्योंकि बीमित रा​शि यानी 5 लाख रुपये का 10 फीसदी 50 हजार होता है। इस मामले में परिपक्वता लाभ पूरी तरह कर मुक्त होगा। 

First Published - October 23, 2022 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट