सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में दोगुना से ज्यादा होकर 840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय में बढ़ोतरी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। BOM ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।
इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 की मार्च तिमाही में बैंक ने 355 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 135 फीसदी बढ़कर दोगुने से ज्यादा हो गया है। बैंक की कुल आय भी चौथी तिमाही में 3,949 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,317 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान उसकी ब्याज आय भी बढ़कर 4,495 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,426 करोड़ रुपये थी।
Also Read: HDFC और HDFC Bank के विलय के लिए अनुकूल शर्तें
बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) 31 मार्च, 2023 तक घटकर कुल ऋण का 2.47 फीसदी रहीं। 31 मार्च, 2022 तक यह 3.94 फीसदी रही थीं। इस दौरान बैंक का शुद्ध NPA भी 0.97 फीसदी से घटकर 0.25 फीसदी रह गया।