facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

NPS में अकाउंट खुलवाना हुआ आसान, इस तरह से घर बैठे मिलेगी KYC की सुविधा

Last Updated- December 10, 2022 | 11:11 AM IST

अगर आप नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System -NPS) में अपना अकाउंट खुलवाने की सोच रहे हैं और बार-बार के KYC या नो योर कस्टमर वाले झंझट से बचना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (Pension Fund Regulatory and Development Authority -PFRDA) ने NPS अकाउंट खोलने के लिए एक नया ऑप्शन दिया है। इस सुविधा के जरिए आप घर बैठे ही NPS के मेंबर बन सकते हैं। 

बता दें कि आप सेंट्रल नो योर कस्टमर (Central KYC -CKYC) सिस्टम के जरिए अपना NPS अकाउंट खोल सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन ही होगी। बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर PFRDA ने इस सुविधा को शुरू किया है। 

इसके साथ ही PFRDA ने NPS में डिजिटल ऑनबोर्डिंग के नए विकल्पों को भी इनेबल किया था। जिसमें डिजी लॉकर के द्वारा जारी किए गए डॉक्यूमेंट, आधार eKYC/XML और PAN/बैंक अकाउंट शामिल हैं।

पीएफआरडीए ने एक नोटिस में कहा था कि सीकेवाईसीआर (CKYCR) का उद्देश्य वित्तीय सेवा प्रदाताओं के खाते खोलने के तरीके को और आसान बनाना है। इससे निवेशकों को बार-बार अपने डॉक्युमेंट्स का वेरिफाइड भी नहीं कराने होंगे। 
कैसे काम करता है CKYC

सीकेवाईसी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, ग्राहकों को 14 अंकों की सीकेवाईसी पहचान संख्या दी जाती है। पीएफआरडीए ने जानकारी दी कि उपयोगकर्ता सीकेवाईसी चेक सुविधा प्रदान करने वाले वित्तीय संस्थानों के वेब पोर्टल पर जाकर अपने सीकेवाईसी नंबर की स्थिति को ऑनलाइन देख  सकते हैं। 

इसके अलावा कस्टमर्स उन फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट से भी संपर्क कर सकते हैं जहां पर उन्होंने अपना नंबर प्राप्त करने के लिए अपने सीकेवाईसी दस्तावेज जमा किए हैं। बता दें कि सेंट्रल KYC भारत सरकार की एक खास पहल है। 

बता दें कि CKYC को सेंट्रल रजिस्ट्री ऑफ सिक्योरिटाइजेशन एसेट रिकंस्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटी इंटरेस्ट ऑफ इंडिया (Central Registry of Securitization Asset Reconstruction and Security Interest of India – CERSAI) ही मैनेज करती है।

First Published - November 21, 2022 | 12:43 PM IST

संबंधित पोस्ट