कोटक म्युचुअल फंड ने बुधवार को एमएससीआई इंडिया ईटीएफ पेश किया। यह एमएससीआई इंडिया इंडेक्स को ट्रैक करने वाला देश का पहला फंड है। एमएससीआई इंडिया इंडेक्स का इस्तेमाल वैश्विक निवेशक भारत में निवेश के लिए करते हैं। इस इंडेक्स में भारतीय बाजार की 156 लार्ज और मिडकैप कंपनियां हैं जो भारतीय इक्विटी जगत के करीब 85 फीसदी हिस्से को कवर करता है।