चांदी के लिए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की मांग
चांदी की कीमतों में काफी तेजी के बीच बाजार के प्रतिभागियों की तरफ से बाजार नियामक सेबी से इस धातु में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की अनुमति मांगी जा रही है। इस साल अब तक चांदी की कीमतें देसी बाजार में 40 फीसदी से ज्यादा चढ़ी है और कीमत बढ़ोतरी के मामले में उसने सोने को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें 32 फीसदी की उछाल आई है। भारत में गोल्ड ईटीएफ की पेशकश मुख्य रूप से म्युचुअल फंड करते हैं। हाल के महीनों में निवेश के इस जरिये में काफी ज्यादा निवेश देखा गया है। मौजूदा नियामकीय प्रावधान म्युचुअल फंडों को वैसी योजनाएं पेश करने की अनुमति देते हैं जिनका गोल्ड ईटीएफ के जरिये फिजिकल गोल्ड में निवेश हो। समी मोडक
एमएफ योजनाओं को आगे बढ़ा रहीं बैंक की शाखाएं
सावधि जमाओं पर ब्याज दरें निचले स्तर पर हैं, लिहाजा बैंकों ने विकल्प के तौर पर खुद की म्युचुअल फंड इकाइयों की योजनाएं आगे बढ़ानी शुरू कर दी है। एक सलाहकार ने कहा, बैंकों की कुछ निश्चित शाखाएं खास तौर से अवकाश ले चुके निवेशकों को उच्च प्रतिफल या रिटर्न की बात कहकर म्युचुअल फंड की योजनाओं में निवेश पर विचार करने को कह रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कुछ शाखाओं ने अपने ग्राहकोंं को न्यू फंड ऑफरिंग यानी एनएफओ में निवेश पर विचार करने को कह रहे हैं, जो उनकी म्युचुअल फंड इकाइयों ने पेश किया है। मौजूदा समय में जब कर्ज की रफ्तार कमजोर है तो थर्ड पार्टी की योजनाओं की बिक्री से मिलने वाली शुल्य आय से बैंकों को सहारा मिल रहा है। जश कृपलानी
खुली पेशकश में संशोधन की संभावना से तेजी?
पिछले हफ्ते एबीबी पावर प्रॉडक्ट्स ऐंड सिस्टम्स का शेयर 16 फीसदी तक चढ़ गया। इस तेजी की वजह उस कयास को बताया जा रहा है कि कंपनी के प्रवर्तक खुली पेशकश की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकते हैं। एबीबी पावर की खुली पेशकश की कीमतें विवाद का मसला बन गई है और कुछ लोग कंपनी के प्रवर्तकों को कीमत में इजाफा करने को कह रहे हैं। एक विश्लेषक ने कहा, इस शेयर में काफी तेजी से इस आशावाद को बल मिला है कि खुली पेशकश की कीमतें बढ़ाई जाएंगी। हालांकि यह तेजी बिजली उत्पादक कंपनियों के शेयरों में दिलचस्पी के कारण हो सकती है। इस क्षेत्र की अन्य कंपनियों मसलन बीएचईएल, एनटीपीसी और पावर ग्रिड के शेयरों में भी इस महीने काफी तेजी देखी गई है। समी मोडक