सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2.29 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) रही। बीते सप्ताह स्थानीय शेयर बाजारों में भारी बिकवाली का दौर चला। बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1,465.79 अंक यानी 2.63 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में 382.50 अंक यानी 2.31 प्रतिशत का नुकसान दर्ज किया गया। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 44,311.19 करोड़ रुपये घटकर 18,36,039.28 करोड़ रुपये रह गया। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 45,746.13 करोड़ रुपये की गिरावट आई। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण घटकर 12,31,398.85 करोड़ रुपये रह गया।