facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

निफ्टी का 3050 पर सपोर्ट खतरे में

Last Updated- December 08, 2022 | 12:44 AM IST

बाजार दो साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के पहले काफी उठापटक के दौर से गुजरा है।


निफ्टी 6.29 फीसदी की गिरावट लेकर 3074 अंकों पर बंद हुआ और नीचे में 3046 के स्तर तक पहुंचा जबकि सेंसेक्स 5.28 फीसदी फिसलकर 9975 अंकों पर पहुंचा। रुपया 49 के स्तर से नीचे पहुंच गया जबकि डेफ्टी सात फीसदी गिरकर बंद हुआ।

बाजार में कारोबार काफी कम थे और गिरने वाले शेयरों की संख्या चढ़ने वाले शेयरों से काफी ज्यादा थी। बीएसई-500 चार फीसदी गिरा और मिडकैप शेयर 1.85 फीसदी कमजोर पड़े। एफआईआई सबसे बड़े बिकवाल रहे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी की।

नजरिया

बाजार का अगले हफ्ते फिर से 3000-3050 के बीच प्राइमरी सपोर्ट टेस्ट होना है लेकिन अगर इस पर बिकवाली बनी रहती है तो यह सपोर्ट टूट भी सकता है।

नीचे में टारगेट 2850 से 3000 के बीच रखा जा सकता है। उतार-चढ़ाव की उम्मीद करें लेकिन एक बार जबरदस्त शार्ट कवरिंग आएगी जिसमें निफ्टी चढ़कर 3450-3500 के स्तर पर जा सकता है।

दलील: निफ्टी हर सत्र में 200 अंकों या उससे ज्यादा का उतार-चढ़ाव देखेगा। शार्ट कवरिंग के एक दो भारी दौर आ सकते हैं, सेटलमेंट सिर्फ दो हफ्ते दूर है। लिहाजा, शार्ट का ज्यादा दबाव नहीं रहेगा।

दूसरी दलील :
शार्ट कवरिंग का एक सत्र भी मानें तो एक संभावना है कि निफ्टी सुधरकर 3500 से ऊपर के स्तर पर कारोबार करे। मौजूदा सपोर्ट और रेसिस्टेंस स्तर की गणना दो साल पुरानी कीमतों पर है। लिहाजा, इनके गलत निकलने की संभावना भी काफी है।

इसमें कोई शक नहीं कि जरूरत से ज्यादा बिकवाली हो चुकी है और पिछले सोमवार की ही तरह दहाई अंकों में बाउंस बैक दिख सकता है। हालांकि जो भी राहत होगी, वह बहुत थोड़े समय के लिए ही होगी।

तेजड़िए और मंदड़िए: अगले हफ्ते दोनों ही दिशाओं में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है और हो सकता है कि इसमें नुकसान ही हो।

कारोबारियों को अतिरिक्त मार्जिन की जरूरत होगी और टाइट स्टॉप लॉस रखने होंगे। बहुत कम ही शेयर ऐसे हैं जो इस माहौल में भी तेजी का आलम बनाए हुए हैं। ऐसे में तेजड़ियों को उन शेयरों पर नजर रखनी होगी जो शार्ट कवरिंग पर बाउंस करें।

लांग टर्म के कारोबारियों के लिए सरकारी तेल रिफाइनरियां बढ़िया सौदा हो सकती हैं, आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने कुछ सुधार भी देखा है। बैंकों ने पिछले हफ्ते मुनाफा देखा लेकिन आखिर में मुनाफावसूली के चलते नरम पड़ गए और अगले हफ्ते इनमें नरमी बढ़ सकती  है।

सीमेंट शेयर बिकवाली के भारी दबाव में रहे हैं, इसके तहत एसीसी, अंबुजा, ग्रासिम और अल्ट्राटेक जैसे शेयर खूब गिरे। बीएचईएल, सुजलॉन, एनटीपीसी, पीजीसीआईएल और रिलायंस इंफ्रा. जैसे पावर सेक्टर के शेयरों में खासी बिकवाली रही है।

रिलायंस इंड, रिलायंस पेट्रो, रिलायंस पावर और रिलायंस कैपिटल जैसे बड़े शेयरों में भी बिकवाली जारी रही। आईटी शेयर कमजोर रहे और  टीसीएस में नीचे की ओर ब्रेकआउट आया। भारती, हिंडाल्को और एल ऐंड टी भी कमजोर पड़े। फार्मा और एफएमसीजी भी कुछ दबाव में रहे लेकिन बाजार से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। शुक्रवार को भारी नुकसान के बाद रियल्टी शेयरों में अस्थाई बॉटम बन सकते हैं, इनमें एक बाउंस बैक की गुंजाइश है।

एचपीसीएल
मौजूदा भाव: 235.60 रु.
लक्ष्य: 250 रु.
कच्चे तेल में कमजोरी के साथ इस सरकारी तेल रिफाइनरी का हाल सुधर रहा है। इसमें 250 का लक्ष्य है। इसमें 230 का स्टॉप लॉस रखें और लांग पोजीशन लें। अगर 250 से ऊपर बंद हो तो 265 तक जा सकता है लिहाजा, 250 के स्तर पर कुछ प्रॉफिट बुक करें।

बीएचईएल
मौजूदा भाव: 1191.50 रु.
लक्ष्य: 1100 रु.
इस शेयर ने कारोबार के साथ 1350 का सपोर्ट तोड़ा है। नीचे में इसका लक्ष्य 1100 पर बन रहा है और यह शेयर इससे भी नीचे जा सकता है। लिहाजा, इसमें  स्टॉप लॉस रखना मुश्किल है। वैसे, 1225 रुपए का स्टॉप लॉस रखें और फिर भी अगर यह टूटता है तो 1300 के लक्ष्य के साथ इसमें लंबी पोजीशन लें।

एल ऐंड टी
मौजूदा भाव: 799.70 रु.
लक्ष्य: 650 रु.
भारी वॉल्यूम के साथ यह शेयर नीचे आया है। 800 का पहला टारगेट यह पूरा कर चुका है। इसमें दो संभावनाएं हैं- यह गिरकर 650 के स्तर पर पहुंचेगा या फिर उछलकर 900 पर पहुंचेगा। पहले वाले की संभावना ज्यादा है। 825 का स्टॉप लॉस रखें और शार्ट पोजीशन लें।

टीसीएस
मौजूदा भाव: 453.85 रु.
लक्ष्य: 400 रु.
इस शेयर ने 525 का अहम रेसिस्टेंस तोड़ा है। अब यह कम से कम  425 और हो सकता है 400 का लक्ष्य पूरा करे। 465 का स्टॉप लॉस रख कर शार्ट पोजीशन लें। 425 पर आंशिक मुनाफावसूली करें और बाकी 400 के स्तर तक होल्ड करें।

यूनीटेक
मौजूदा भाव: 79.65 रु.
लक्ष्य: 90 रु.

यह शेयर अपने सपोर्ट से ऊपर 77-80 की रेंज में है। यह शार्ट कवरिंग के चलते 95 के स्तर तक उछल सकता है। 76 का स्टॉप लॉस रखकर लांग पोजीशन लें और 90 से ऊपर कवर करें। अगर यह 76 से नीचे जाता है तो यह 60 तक जा सकता है।

First Published - October 19, 2008 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट