ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की पहल के तहत भारतीय रिजर्व बैंक की योजना पॉडकास्ट लॉन्च करने की है ताकि यह आम लोगों के हितों वाली सूचनाओं का प्रभावी तरीके से प्रसार कर सके। आरबीआई ने शुक्रवार को अपने मौद्रिक नीति बयान में ये बातें कही।
आरबीआई ने कहा कि पारदर्शिता में इजाफा और अपने फैसले के प्रभाव में इजाफा करने और इन कदमों के पीछे की वजह बताने के लिए पारंपरिक व आधुनिक संचार के तरीकों का वह अभिन्न उपकरण के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। इसके अतिरिक्त वह इन चैनलों का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में भी कर रहा है।
हाल के वर्षों में रिजर्व बैंक ने अपने सार्वजनिक जागरूकता अभियान का काफी विस्तार किया है, जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ाव शामिल है।