एसबीआई कार्ड का शुद्ध मुनाफा मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 662 करोड़ रुपये रहा। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एसबीआई कार्ड) को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 596 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसका कुल राजस्व 2023-24 की चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 4,475 करोड़ रुपये रहा, जो साल भर पहले समान तिमाही में 3,917 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में ब्याज आय 28 प्रतिशत बढ़कर 2,139 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में, शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़कर 2,408 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 2,258 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
वित्त वर्ष 2023-24 में कुल आय 22 प्रतिशत बढ़कर 17,484 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022-23 में 14,286 करोड़ रुपये थी।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक होकर 724.6 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध लाभ 167 करोड़ रुपये रहा था।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,158.15 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 1,033.54 करोड़ रुपये थी।
इस बीच कंपनी के निदेशक मंडल ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर को मंजूरी दी। इसका मतलब है कि एक इक्विटी शेयर के बदले तीन बोनस शेयर दिये जाएंगे।
हालांकि, शेयरों के बोनस निर्गम की रिकॉर्ड तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2023-24 का शुद्ध लाभ 2,445.62 करोड़ रुपये और कुल आय 7,130.52 करोड़ रुपये रही।