सरकार के स्वामित्व वाली रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर में ग्रे बाजार में उसके आईपीओ भाव के मुकाबले 30 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी पर सौदों की अदला-बदली हुई है। जहां आईपीओ का कीमत दायरा 93-94 रुपये प्रति शेयर है, वहीं ग्रे बाजार में ऑपरेटर 122 रुपये प्रति शेयर से ज्यादा की पेशकश कर रहे हैं। रेलटेल का 820 करोड़ रुपये का आईपीओ मंगलवार को खुल रहा है। यह पेशकश पूरी तरह सरकार द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है। रेलटेल का बाजार पूंजीकरण 3,000 करोड़ रुपये होगा। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी ने 140 करोड़ रुपये का शुद्घ राजस्व और 1,128 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। सुंदर सेतुरामन
वाहन फाइनैंसरों पर विश्लेषक उत्साहित
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनैंशियल सर्विसेज, दोनों के शेयर पिछले दो सप्ताहों में करीब 30 प्रतिशत चढ़े। प्रमुख सूचकांक अपने सर्वाधिक ऊंचे स्तरों के आसपास बने हुए हैं, जिससे निवेशक सतर्कता दिखा रहे हैं। विश्लेषकों का कहना है कि वाहन वित्त शेयर आकर्षक दांव हो सकते हैं। एक विश्लेषक ने कहा, ‘ये कंपनियां अर्थव्यवस्था में संपूर्ण बदलाव का लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में हैं। इसके अलावा अनुकूल नकदी स्थिति, पूंजी की लागत में नरमी, चक्रीयता में सुधारी, और ग्रामीण मांग में तेजी मुख्य सकारात्मक कारक हैं।’ सुंदर सेतुरामन
बिटकॉइन की बढ़ रही चमक
इक्विटी जोखिम से रक्षा के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की संभावना तलाश रहे निवेशकों को सतर्कता के साथ सोच-विचार करने की जरूरत है। बिटकॉइन ने पिछले साल इक्विटी के साथ सकारात्मक संबंध साबित किया। 2020 में क्रिप्टोकरेंसी 305 प्रतिशत चढ़ी और इस साल अब तक (वाईटीडी) के आधार पर इसमे 65 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। यह नई रिकॉर्ड ऊंचाई है और मौजूदा समय में यह 47,700 डॉलर के स्तर से ऊपर कारोबार कर रही है। दूसरी तरफ, एसऐंडपी-500 पिछले साल 16 प्रतिशत चढ़ा और 2021 में यह 4 प्रतिशत तक चढ़कर 3,900 के स्तर पर है, जो एक रिकॉर्ड ऊंचाई है। बिटकॉइन में कुछ समय प्रमुख सूचकांक के अनुरूप गिरावट भी आई थी। ऐश्ली कुटिन्हो