facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Rule Changes From December: SBI, Axis और YES बैंक क्रेडिट कार्ड में बड़ा बदलाव, फीस और रिवॉर्ड्स में नया अपडेट

Rule Changes From December: SBI Card से अब बिजली, पानी और गैस जैसे यूटिलिटी बिल्स पर अगर आपका भुगतान ₹50,000 से अधिक होता है, तो 1% शुल्क लगेगा।

Last Updated- November 30, 2024 | 12:24 PM IST
Delay in credit card payment will result in higher interest! Card companies got big relief क्रेडिट कार्ड भुगतान में देर तो लगेगा ज्यादा ब्याज! कार्ड कंपनियों को मिली बड़ी राहत
Representative Image

Rule Changes From December: दिसंबर 2024 से कई बैंकों की क्रेडिट कार्ड नीतियों में बड़े बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों का असर कार्ड की फीस, रिवॉर्ड पॉइंट्स और ट्रांजैक्शन शर्तों पर पड़ेगा।

ग्राहकों को इन बदलावों की जानकारी रखना जरूरी है ताकि अनावश्यक शुल्क से बचा जा सके और क्रेडिट कार्ड के फायदों का सही इस्तेमाल किया जा सके।

आइए, जानते हैं 1 दिसंबर 2024 से देश के बड़े बैंक क्या बदलाव करने जा रहे हैं…

SBI कार्ड में बड़ा बदलाव

एसबीआई कार्ड, जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सहायक कंपनी है, 1 दिसंबर 2024 से नई क्रेडिट कार्ड पॉलिसी लागू करने जा रही है।

बिलिंग पर 1% शुल्क

अब बिजली, पानी और गैस जैसे यूटिलिटी बिल्स पर अगर आपका भुगतान ₹50,000 से अधिक होता है, तो 1% शुल्क लगेगा। हालांकि, ₹50,000 तक के भुगतान पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं होगा।

डिजिटल गेमिंग पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स खत्म

डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर लेनदेन करने पर अब रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे। यह बदलाव एसबीआई के प्रीमियम, लाइफस्टाइल और गोल्ड कार्ड सहित कई कार्ड्स पर लागू होगा। SBI कार्डधारकों के लिए ये बदलाव उनके खर्च करने के तरीके को प्रभावित कर सकते हैं।

YES बैंक ने क्रेडिट कार्ड बेनेफिट्स में किए बदलाव

YES बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े लाभों में अहम बदलाव किए हैं। अब रिवॉर्ड प्वाइंट्स इस्तेमाल करने और एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए नए नियम लागू होंगे।

रिवॉर्ड प्वाइंट्स पर लिमिट

1 दिसंबर 2024 से रिवॉर्ड प्वाइंट्स को फ्लाइट और होटल बुकिंग में इस्तेमाल करने पर लिमिट लगाई जाएगी। प्रीमियम कार्ड्स जैसे YES Private और YES MARQUEE पर ज्यादा प्वाइंट्स इस्तेमाल किए जा सकेंगे।

लाउंज एक्सेस के लिए ज्यादा खर्च जरूरी

  • 1 अप्रैल 2025 से फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए कार्ड से ज्यादा खर्च करना होगा।
  • YES MARQUEE कार्ड पर छह बार लाउंज एक्सेस के लिए ₹1 लाख खर्च करना होगा।
  • YES First Preferred कार्ड पर दो बार लाउंज एक्सेस के लिए ₹75,000 का खर्च करना होगा।

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के Ixigo क्रेडिट कार्ड में बदलाव

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने Ixigo AU क्रेडिट कार्ड के फीचर्स में बदलाव करने जा रहा है, जो 22 दिसंबर 2024 से लागू होंगे। इन बदलावों के तहत रिवॉर्ड पॉइंट्स की कमाई और उपयोग के नियमों में बदलाव किए जाएंगे।

इन ट्रांजेक्शन्स पर नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट्स

अब कार्डधारकों को एजुकेशन, गवर्नमेंट सर्विसेज, रेंट पेमेंट्स और भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए किए गए ट्रांजेक्शन्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।

इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन्स पर नया नियम

AU बैंक 23 दिसंबर 2024 से इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन्स पर 0% फॉरेक्स मार्कअप लागू कर रहा है। इसके चलते अब इंटरनेशनल खर्चों पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं दिए जाएंगे।

टेलीकॉम, यूटिलिटी और इंश्योरेंस पर पॉइंट्स की लिमिट

टेलीकॉम, यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट्स पर हर ₹100 खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता रहेगा। हालांकि, इंश्योरेंस ट्रांजेक्शन्स पर अब प्रति ट्रांजेक्शन अधिकतम 100 रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा होगी।

ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट

अगर आप Ixigo AU क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपनी पेमेंट स्ट्रैटेजी प्लान करें।

Axis Bank: क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नए चार्ज और बढ़ी ब्याज दरें, जानें क्या बदलेगा

Axis Bank ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए चार्ज और ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की है। ये बदलाव 20 दिसंबर 2024 से लागू होंगे।
रेडंप्शन फीस: पॉइंट्स रिडीम करना अब महंगा

अब EDGE Rewards और Miles रिडीम करने पर चार्ज देना होगा:

  • कैश रिडेम्प्शन के लिए ₹99 (प्लस 18% GST)
  • माइल्स प्रोग्राम में ट्रांसफर करने पर ₹199 (प्लस 18% GST)
  • यह बदलाव Axis Bank के Atlas, Magnus, और Reserve क्रेडिट कार्ड्स पर लागू होगा। हालांकि, Citi-protege कार्ड्स जैसे Axis Bank Olympus और Horizon पर यह चार्ज नहीं लगेगा।

ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि 20 दिसंबर से पहले अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम या ट्रांसफर कर लें।

बढ़ी हुई ब्याज दरें: बैलेंस पर होगा ज्यादा खर्च

क्रेडिट कार्ड बैलेंस पर लगने वाली मासिक ब्याज दर अब 3.75% हो जाएगी। इसका असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा, जो अपने कार्ड बैलेंस का भुगतान समय पर नहीं कर पाते।

अन्य चार्ज और पेनल्टी

ऑटो-डेबिट रिवर्सल और चेक रिटर्न: ₹500 या राशि का 2%, जो भी ज्यादा हो।
कैश पेमेंट: ब्रांच में कैश जमा करने पर ₹175 का चार्ज।
मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) पेनल्टी: अगर लगातार दो साइकल तक MAD नहीं चुकाया गया, तो ₹100 का पेनल्टी चार्ज।

नए ट्रांजेक्शन चार्ज:

वॉलेट लोड: ₹10,000 से ज्यादा पर नए चार्ज लागू।
यूटिलिटी बिल: ₹25,000 से ऊपर भुगतान पर अतिरिक्त फीस।
गेमिंग ट्रांजेक्शन: ₹10,000 से ज्यादा पर चार्ज।

ग्राहकों को सुझाव:

अपने कार्ड ट्रांजेक्शन्स और रिवॉर्ड्स का सही समय पर उपयोग करें ताकि नए चार्ज से बचा जा सके।

First Published - November 30, 2024 | 12:24 PM IST

संबंधित पोस्ट