facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

कहते हैं विश्लेषक

Last Updated- December 07, 2022 | 3:00 AM IST

पेनिन्सुला लैंड (पीएलएल),जो मुंबई की कंपनी है, अब मुंबई के अलावा अन्य दक्षिणी और पश्चिमी नगरों की ओर अपनी योजनाओं का विस्तार कर रही है।


यह कंपनी इस वक्त मुंबई में सिर्फ पांच योजनाओं पर काम कर रही है, जो लगभग 40 लाख वर्ग फुट पर हो रही है। इसके अलावा गोवा में कंपनी की तीन योजनाएं शुरू होने को है, जिनमें एक योजना हीरे-जवाहरात के विशेष आर्थिक क्षेत्र से जुड़ी हुई है, जबकि दूसरी दो अन्य योजनाएं बॉयोटेक के सेज (जिनमें एक योजना की पहचान की जा चुकी है, जबकि दूसरा अभी पहचान की जाना बाकी है।)कंपनी की आगामी योजनाओं में पुणे में एक टाउनशिप, सेज कम आईटी पार्क समेत नासिक में एक आवासीय परिसर योजनाओं को अंजाम दिया जाना बाकी है।

कंपनी ने इस बाबत घरेलू निवेशकों से 200 करोड़ रुपये जबकि विदेशों से भी रकम जुटाने की योजना बनाई है। इससे कंपनी को अपनी योजनाओं में निवेश करने में आसानी होगी। इस क्रम में लीमान ब्रदर्स भी कंपनी का साथ देने को तैयार हो गई है और पीएलएल के साथ यह कंपनी कुल 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

कंपनी अगले दो साल के भीतर जमीन अधिग्रहण पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। इससे कंपनी की आय में 123 फीसदी सालाना चक्रवृध्दि दर का इजाफा होने की उम्मीद है। इसके लिए कंपनी ने अपने शेयरों का लक्षित मूल्य 129 रुपये रखने का फैसला लिया है।

पेनिन्सुला लैंड
सिफारिश मूल्य:- 82 रुपये
मौजूदा बाजार भाव:- 79.85 रुपये
लक्षित मूल्य:-129 रुपये
बढ़त:- 61.55 फीसदी
ब्रोकरेज:- प्रभुदास लीलाधर

मर्केटर लाइंस लिमिटेड (एमएलएल) समुद्री परिवहन की सेवाएं मुहैया कराती है, जो मुख्य रुप से ड्रेजिंग सेवा के अतिरिक्त कच्चे तेल के परिवहन की सेवा भी उपलब्ध कराती है।

कंपनी ने हाल ही में अपना चौथा डे्रजर और तीसरा वीएलसीसी(कच्चा तेल ढोने वाला बहुत बड़ा कैरियर) खरीदने के साथ-साथ नए ड्रेजर को 25,000 डॉलर प्रति दिन के दर पर ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को किराए पर दिया है। इन सबके अलावा कंपनी ने इंडोनेशिया और मोजांबिक में कोयला खदानें खरीदी हैं।

यहां कंपनी को कोयले के खनन और इसके यातायात का काम भी कर सकेगी। इस तरह से कंपनी अब हॉलिस्टिक्स लॉजिस्टिकल सॉल्यूशन दे रही है। वित्तीय वर्ष 2008 में कंपनी के राजस्व में 30 प्रतिशत की वृध्दि हुई और इसका राजस्व बढ़कर 1,450 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कमाई 143 प्रतिशत बढ़कर 330 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी नया और आधुनिक बेड़ा तैयार कर रही है, उसने इसे बढ़िया दैनिक भाड़े पर लगाया है। इसे देखते हुए कंपनी के राजस्व और इसके लाभ में आने वाले वर्षों में भी इसी तरह बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसका शेयर वित्तीय वर्ष 2010 की आय की आधार पर  पीई के 4.5 गुना , पीबीवी के 1एक्स और ईवीईबीआईटीडीए  3.6 गुना पर ट्रेडिंग कर रहा है। एनएवी और पीई पर आधारित मूल्यांकन शेयर की लक्षित कीमत 160 रुपये होने की ओर संकेत दे रहा है।

मर्केटर  लाइंस
सिफारिश मूल्य:-104 रुपये
मौजूदा बाजार भाव:-112.85 रुपये
लक्षित मूल्य:-160 रुपये
बढ़त:- 41.78 फीसदी
ब्रोकरेज:- रेलिगेयर सिक्योरिटीज

बजाज ऑटो लिमिटेड(बीएएल)के बाइक सेगमेंट के  कारोबार में छह फीसदी का इजाफा दर्ज होने की उम्मीद है। जबकि स्कूटर सेगमेंट में 20 फीसदी और थ्री-व्हीलर्स में 5 फीसदी इजाफा होने की उम्मीद है। इस प्रकार, इन इजाफों से कंपनी के कुल आय में 14.4 फीसदी की वृद्धि हो सकती है।

कंपनी के इन इजाफों में अहम भूमिका मिक्स उत्पाद की रही है जिसके एक्जीक्युटिव और प्रीमियम  मॉडलों में लगातार इजाफा होता रहा है। इसके अलावा, कंपनी के उत्तरांचल संयंत्र में खासी वृद्धि रहने के साथ-साथ कंपनी को उत्पाद शुल्क और आयकर में भी छूट मिली। इसके अलावा लागत कीमतों में हुई वृध्दि के चलते कंपनी के आय में वृध्दि होने की उम्मीद है।

बीएएल ने इसके अलावा केटीएम पॉवर स्पोट्र्स एजी की 24.45 हिस्सेदारी की खरीद की है। यह खरीद कंपनी ने पूरी तरह से अपनी सब्सिडरी के जरिये की है और इसके लिए कंपनी ने 570 करोड़ रुपये अदा किए हैं। केटीएम यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है, जो दुनियाभर में अपनी स्पोट्र्स बाइक बेचती है। भारत में इस कंपनी की बाइक अगले तीन से चार महीनों के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद है।

हालांकि बीएएल के घरेलू कारोबार में इजाफा होना खासा चुनौतीपूर्ण लग रहा है, मगर इसके निर्यात कारोबार में 46 फीसदी सालाना चक्रवृध्दि की वृध्दि होने की उम्मीद है। इसके अलावा इस नए उत्पाद को उत्पाद और आयकर छूट का भी लाभ मिलेगा, जिससे वित्तीय वर्ष 2009 में कंपनी की आय में 19 फीसदी के इजाफे की उम्मीद है। कंपनी के शेयर वित्तीय वर्ष 2009 की आमदनी के अनुमानित मूल्य के 8.7 गुना पर कारोबार कर रहा है, जबकि इसका लक्षित मूल्य 992 रुपये करने की बात की गई है।

बजाज ऑटो
सिफारिश मूल्य:- 596 रुपये
मौजूदा बाजार भाव:- 599.6 रुपये
लक्षित मूल्य:- 992 रुपये
बढ़त:- 65.44 फीसदी
ब्रोकरेज:- मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज

बीईएमएल रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक मिनी रत्न कंपनी है। यह विनिर्माण और खनन के उपकरण, रक्षा उपकरण और रेल व मेट्रो के रोलिंग स्टॉक का निर्माण करती है। भारत में हाल फिलहाल बीईएमएल के पास ही मेट्रो कोच निर्माण की क्षमता है।

दिल्ली में मेट्रो रेल को मिली व्यापक सफलता के बाद अब मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई और कोच्चि में इसे शुरु करने की योजना बनाई जा रही है। इस क्षेत्र में बढ़ती मांग को देखते हुए बीईएमएल अपनी मेट्रो कोच निर्माण की मौजूदा क्षमता 150 कोच प्रतिवर्ष को दिसंबर 2008 से बढ़ाकर 190 कोच प्रतिवर्ष करना चाहती है। वित्तीय वर्ष 2008 में कंपनी की ऑर्डर बुक 3,795 करोड़ रुपये की थी जो कि इस वित्तीय वर्ष के कारोबार का 1.2 गुना था।

इनके चलते कंपनी के राजस्व में वित्तीय वर्ष 2010-11 की आय की तुलना में 18 सीजीएआर से बढ़ने की उम्मीद है। छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद बढ़ने वाले वेतन बिल, कच्चे माल की कीमतों को देखते हुए इसी समयावधि में कंपनी के सकल लाभ में 14 प्रतिशत सीजीएआर की बढ़त की उम्मीद है। 1,077 रुपये पर कंपनी शेयर वित्तीय वर्ष 2009 की आय के आधार पर  पीई के 17.2 एक्स पर ट्रेडिंग कर रहा है। इसका शेयर लक्षित मूल्य 1,303 पर खरीदने की सिफारिश की गई है।

बीईएमएल
सिफारिश मूल्य:- 1,077 रुपये
मौजूदा बाजार भाव:- 1,091 रुपये
लक्षित मूल्य:- 1,303 रुपये
बढ़त:- 19.4 फीसदी
ब्रोकरेज:- असित सी मेहता

इमामी भारत के एफएमसीजी क्षेत्र का एक स्थापित ब्रांड है। यह वर्तमान में हेयर केयर, स्कीन केयर और दर्द से राहत दिलाने वाले उत्पाद तैयार कर रहा है। नवरतन तेल, बोरोप्लस और फेयर एंड हैंडसम कंपनी के ताकतवर ब्रांड हैं। ईमामी हाल ही में रियल एस्टेट के क्षेत्र में भी उतरी है।

उसने 100 प्रतिशत सब्सिडरी वाली एक अलग कंपनी इमामी रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की है, जो 16 रियल एस्टेट परियोजनाओं की तैयारी कर रही है। इसमें आईटी पार्क और व्यावसायिक व आवासीय परिसर सभी तरह के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इस नए क्षेत्र से उसकी परिसंपत्तियों में अतिरिक्त इजाफा होगा।

इमामी की नए उत्पाद लॉन्च करने, ब्रांड विस्तार की योजनाओं को देखते इसके राजस्व में वित्तीय वर्ष 2010-11 की कमाई की के आधार पर 20 सालाना चक्रवृध्दि दर की संभावना है। इसी समयावधि में विज्ञापन खर्च में कटौती 25 सालाना चक्रवृध्दि दर की और बढ़ोतरी करेगा।

280 रुपये पर और वित्तीय वर्ष 2010 की आय के आधार पर कंपनी का शेयर पीई व ईवीईबीआईटीडीए  के क्रमश: 12.3 गुना व 9.6गुना पर कारोबार कर रहा है। एफएमसीजी कारोबार का डीसीएफ 371 रुपये का मूल्य देता है, जबकि रियलिटी बिजनेस का एनएवी 30 प्रतिशत डिस्काउंट के स्तर पर 27 रुपये का मूल्य देता है। दोनों को मिलाकर यह राशि 398 रुपये होती है।

इमामी
सिफारिश मूल्य:- 280 रुपये
मौजूदा बाजार भाव:- 291.1 रुपये
लक्षित मूल्य:- 398 रुपये
बढ़त:- 36.72 फीसदी
ब्रोकरेज:- आनंद राठी

First Published - June 1, 2008 | 11:37 PM IST

संबंधित पोस्ट