facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

कहते हैं विश्लेषक

Last Updated- December 07, 2022 | 4:05 PM IST

गैमन इंडिया
सिफारिश मूल्य: 202 रुपये
मौजूदा बाजार मूल्य: 214.55 रुपये
लक्ष्य: 281 रुपये
अपसाइड: 31 प्रतिशत
ब्रोकरेज: इंडिया इन्फोलाइन


गैमन इंडिया का राजस्व वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले  8.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 585.2 करोड़ रुपये रहा। यह मामूली बढ़त उम्मीदों 35-40 प्रतिशत नीचे रहा। कश्मीर और असम में दो परियोजनाओं का असर कंपनी के राजस्व पर पड़ा।

ईबीआईटीडीए मार्जिन 2. 28 प्रतिशत घटकर साल के आधार पर 8.4 प्रतिशत रहा। यह कमी कम मार्जिन वाले केप्टिव प्रोजेक्ट का अनुपात ज्यादा होने के कारण हुआ। कंपनी के समायोजित पीएटी में भारी गिरावट आई, वहीं नेट प्रॉफिट मार्जिन साल-दर-साल के हिसाब से 2.91 फीसदी घटकर 2.4 प्रतिशत पहुंच गया।

गैमन ने अपने ट्रांसमिशन और डिस्टी्रब्यूशन कांट्रैक्ट एसोसिएट और एटीएसएल का विलय कर दिया है। इस विलय से गैमन कीइक्विटी में 29 प्रतिशत की गिरावट आएगी। हालांकि वित्त वर्ष 2009 के मुनाफे में 76 प्रतिशत की बढोतरी होने की संभावना है।

ऑर्गेनिक बिजनेस की बात करें, तो गिरावट और एटीएसएल के विलय के बाद गैमन के शेयरों का कारोबार वित्त वर्ष 2009 की अर्निंग्स के 8.7 गुना और वित्त वर्ष 2010 की अर्निंग्स के 7.1 गुना पीई पर हो रहा है। गैमन के शेयरों का कारोबार अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले बहुत कम कीमत पर हो रहा है। शेयरों की कीमतों बेहतर बनाने के लिए कंपनी को अगले दो से तीन तिमाहियों में बेहतर प्रदर्शन करना पड़ेगा।

ऑटोमोटिव एक्सल्स
सिफारिश मूल्य: 271 रुपये
मौजूदा बाजार मूल्य: 304.60 रुपये
लक्ष्य: 350 रुपये
अपसाइड: 14.9 प्रतिशत
ब्रोकरेज: एंजल ब्रोकिंग

कल्याणी ग्रुप द्वारा प्रमोटेड ऑटोमोटिव एक्सल्स लिमिटेड (एएएल) भारत में रियर ड्राइव एक्सल्स असेम्बली की सबसे बडी स्वतंत्र निर्माता कंपनी है। कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2008 की तीसरी तिमाही में पिछले वित्त्त  वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले 54.2 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 227.4 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का कुल मुनाफा आलोच्य अवधि के मुकाबले 61.4 प्रतिशत के इजाफे केसाथ 19.4 करोड़ रुपये रहा जो कि अनुमानों से अधिक है।  एएएल अपनी एक्सल्स की क्षमता 168,000 यूनिट से बढ़ाकर 240,000 एक्सल्स सालान करने जा रही है और वह अपनी गियर सेट्स निर्माण क्षमता भी 170,000 सालाना से बढ़ाकर 320,000 सालाना करने वाली है।

फिलहाल कंपनी अपनी क्षमताओं के 95 प्रतिशत इस्तेमाल के साथ कारोबार कर रही है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2008 और 2009 केलिए ईपीएस के आंकड़े को बढ़ाया है और क्रमश: 41.2 और 47.7 प्रतिशत पर रखा है।

अभी 271 रुपये पर कंपनी के शेयरों का कारोबार वित्त वर्ष 2008 की अर्निंग्स के 6.6 गुना और वित्त वर्ष 2009 की अर्निंग्स के 5.7 गुना पर  हो रहा है। कंपनी के पिछले पीई प्राइस बैंड के मुकाबले यह कीमत 18 से 20 गुना कम है। इसमें खरीदारी की सलाह दी जाती है।

एनडीटीवी
सिफारिश मूल्य: 385 रुपये
मौजूदा बाजार मूल्य: 373.75 रुपये
लक्ष्य: 267 रुपये
डाउनसाइड: 28.6 प्रतिशत
ब्रोकरेज: एमएफ ग्लोबल सिफी सेक्योरिटीज इंडिया

नई दिल्ली टेलीवीजन लिमिटेड(एनडीटीवी)को वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में 104.4 करोड़ रुपये का सकल नकद परिचालन घाटा हुआ है, जबकि इससे पहले वित्त वर्ष 2008 की पहली तिमाही में कंपनी को 106.9 करोड़ रुपये का सकल नकद परिचालन घाटा हुआ था।

लेकिन एनडीटीवी इमेजिन की वजह से एनडीटीवी का सकल राजस्व बढ़कर 119.4 करोड़ रुपये रहा। इस चैनल पर प्रसारित हो रहे रामायण की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। हालांकि रेटिंग में सुधार के इस प्रदर्शन को खर्च से भी जोड़ कर देखे जाने की जरूरत है क्योंकि एनडीटीवी इमेजिन का राजस्व साल  2009 में 210 करोड़ रुपये के आंकडे क़ो पार कर पाएगा, इस बात की कम संभावना है।

कंपनी ने एनबीसी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद से आए फंड का इस्तेमाल बुनियादी ढांचे और विस्तार की योजनाओं में करने का फैसला किया है। हालांकि लोगों द्वारा इसके कार्यक्रमों को पसंद किए जाने के बावजूद इनसे पैसा बना पाना मुश्किल है।

चूंकि कंपनी को पूंजी की कमी खल रही है और इस लिहाज से कंपनी की विकास योजनाएं कुछ ज्यादा ही आक्रामक हैं। 267 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ इसे बेचने की सलाह दी जाती है।

वोल्टैम्प ट्रांसफार्मर्स
सिफारिश मूल्य: 764 रुपये
मौजूदा बाजार मूल्य: 824.15 रु पये
लक्ष्य: 1,025 रुपये
अपसाइड: 24.4 प्रतिशत
ब्रोकरेज: यूएलजेके सेक्योरिटीज

वडोदरा स्थित वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड (वीटीएल)ने अपने चार दशकों केअनुभव की बदौलत ट्रांसफॉर्मर निर्माण के  क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना ली है। वीटीएल अनेक प्रकार केऔद्योगिक प्रतिनिधियों जिसमें एबीबी लिमिटेड, सीमेंस, एलऐंडटी आदि बड़े खिलाड़ी शामिल हैं, की आवश्यताओं की पूर्ति करता है।

इसके अलावा 40 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ कंपनी की ड्राई टाइप ट्रांसफॉर्मर सेगमेंट में अच्छी पकड़ है। वीटीएल परिचालन फिलहाल 9,000 एमवीए पर हो रहा है। लेकिन कंपनी अपने विनिर्माण संयंत्र को नए सिरे से स्थापित कर रही है और इसके बाद वित्त वर्ष 2010 में उसके ट्रांसफॉर्मर विनिर्माण का स्तर 13,000 एमवीए के स्तर पर आ जाएगा।

फिलहाल कंपनी के पास 450 करोड रुपये की बुक ऑर्डर पोजीशन है और नाममात्र का कर्ज है। कंपनी के शेयरों का कारोबार 764 रुपये पर वित्त वर्ष?2009 की अर्निंग्स का 7.4 गुना और वित्त वर्ष 2010 की अर्निंग्स का 6.1 गुना पर हो रहा है। निवेशकों को खरीदारी जारी रखने की सलाह  है।

आईसीआईसीआई बैंक
सिफारिश मूल्य: 694 रुपये
मौजूदा बाजार मूल्य: 708.50 रुपये
लक्ष्य: 939 रुपये
अपसाइड: 32.5 प्रतिशत
ब्रोकरेज: कोटक सेक्योरिटीज

खुदरा क्षेत्र में हुए कम विकास के कारण वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक के ऋण विकास में पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 13 प्रतिशत की मंदी देखी गई। वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में आलोच्य अवधि के मुकाबले बैंक का कुल जमा 1.6 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी के साथ 234,460 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि इसकी कम खर्चवाली जमा राशि (करेंट और सेविंग एकाउंट)वित्त वर्ष 2008 की पहली तिमाही के22.4 प्रतिशत से 500 आधार अंक बढ़कर वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में 27.4 प्रतिशत रही। इससे बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार आया और यह वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में बढ़कर 2,090 करोड़ रुपये रहा।

एनपीए बढ़ने और 500 करोड़ रुपये के ट्रेजरी घाटे से बैंक का शुध्द मुनाफा वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में 6.1 प्रतिशत घटकर 728 करोड रुपये रहा। आईसीआईसीआई की सहायक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योंरंस, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई एएमसी और आईसीआईसीआई वेंचर फंड मैंनेजमेंट अपने क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही हैं, जिससे बैंक के शेयरों को फायदा मिल रहा है।

बैंक के शेयरों का कारोबार 694 रुपये पर वित्त वर्ष की 2010 की अर्निंग्स के 16.1 गुना और वित्त वर्ष 2010 की समायोजित बुक वैल्यू के 1.6 गुना पर हो रहा है। एनपीए में बढ़ोतरी होने के कारण ब्रोकरेज ने मुनाफे की अनुमानित राशि में बदलाव किया है जिससे वित्त वर्ष 2009 के लिए ईपीएस 34.4 रुपये और वित्त वर्ष 2010 के लिए ईपीए 43.1 रुपये हो गया है। इसका टारगेट पहले 1095 रुपये था जिसे घटाकर 939 रुपये किया गया है।

First Published - August 10, 2008 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट