facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

कहते हैं विश्लेषक

Last Updated- December 07, 2022 | 5:04 PM IST

ग्रेट ऑफशोर
सिफारिश : 444 रुपये
मौजूदा भाव: 435.35 रुपये
लक्ष्य: 728 रुपये
बढ़त: 67.4 प्रतिशत
ब्रोकरेज: आईसीआईसीआईडायरेक्ट


ग्रेट ऑफशोर(जीओएल)ने वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में सालानाहिसाब से 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 202.68 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है।

हालांकि कंपनी को 23.64 करोड़(पिछले साल की समान अवधि में 20.72 करोड़) का विदेशी मुद्रा घाटा उठाना पड़ा है। इसका असर कंपनी केशुध्द मुनाफेपर पड़ा जब उसने 78.6 प्रतिशत केघाटे केसाथ 12.01 करोड रुपये का शुध्द मुनाफा दर्ज किया जो पहले की तुलना में कम है।

ओएनजीसी ने जीओएल को इंजीनियरिंग सेवा मुहैया कराने केलिए 234 करोड रुपये का ठेका दिया है जो वर्ष 2010 के मध्य तक पूरा किया जाना है। वित्त वर्ष 2008 में इंजीनियरिंग क्षेत्र से प्राप्त हुए 25 करोड़ रुपये के राजस्वके लिहाज से जीओएल को दिए गए इस ठेके का आकार काफी महत्वपूर्ण है।

कंपनी को वित्त वर्ष 2008 से 2010 के बीच चक्रवृद्धि आधार पर 22.1 प्रतिशत की बढोतरी केसाथ 1,112.82 करोड रुपये का राजस्व प्राप्त करने का अनुमान है। फिलहाल कंपनी के शेयरों का कारोबार वित्त वर्ष 2010 के आमदनी के 6.1 गुना पर हो रहा है।

बाजार में आई गिरावट, कंपनी द्वारा किसी दूसरी कंपनी के अधिग्रहण की योजना को रद्द करने के कारण ग्रेट ऑफशोर के शेयरों में काफी गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2010 की कमाई में कमी को देखते हुए इस शेयर का लक्ष्य मूल्य 13 प्रतिशत घटकार 728 रुपये कर दिया है।

भारती शिपयार्ड
सिफारिश : 310 रुपये
मौजूदा भाव: 329.45 रुपये
लक्ष्य: 390 रुपये
बढ़त: 20.1 प्रतिशत
ब्रोकरेज: असित सी मेहता

हाइड्रोकार्बन की बढ़ती मांग और तेल और गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी केमद्देजनर एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन (ई एंड पी) क्षेत्र में काफी मजबूती आ रही है। डगलस और वेस्टवुड के सर्वेक्षण के अनुसार ऑफशोर सेक्टर में होनेवाला निवेश कुल वैश्विक निवेश का वर्ष 2007 के235 अरब रुपये से बढ़कर वर्ष 2011 में 275 अरब रुपये पहुंच जाने का अनुमान है।

ई एंड पी पर होनेवाले खर्च में इजाफे और पोतों केपुराने हो जाने से ऑफशोर पोतों की मांग में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इससे भारती शिपयार्ड(बीएसएल) को काफी फायदा होगा क्योंकि कंपनी को जितने ऑर्डर मिलते हैं उनमें से 70 प्रतिशत ऑफशोर पोतों के ऑर्डर होते हैं। 

बीएसएल ने ग्रेट ऑफशोर से सेल्फ-एलिवेटिंग जेक अप ड्रिल रिग का ऑर्डर प्राप्त किया है जो कि किसी निजी भारतीय शिपयार्ड को मिला पहला ऑर्डर है। बीएसएल का वित्त वर्ष 2008 और 2009 का बीच राजस्व और आमदनी सालाना चक्रवृद्धि आधार पर क्रमश: 47 प्रतिशत और 29 प्रतिशत की रुफ्तार से बढ़ने की संभावना है। फिलहाल 310 रुपये पर बीएसएल के शेयरों का कारोबार वित्त वर्ष 2009 की आमदनी के 8  गुना और वित्त वर्ष 2010 की कमाई के 5.6 गुना पर हो रहा है। इस शेयर में खरीददारी जारी रखने की सलाह दी जाती है।

जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर
सिफारिश : 39 रुपये
मौजूदा भाव : 39.00 रुपये
लक्ष्य: 43 रुपये
बढ़त : 7.9 प्रतिशत
ब्रोकरेज: इंडिया इन्फोलाइन

जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर ने मूल रूप से मार्च 2008 तक 6,700 टावर लगाने का लक्ष्य रखा था लेकिन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक कंपनी केवल 6,300 टावर ही लगा पाई है। टावर लगाने के काम में धीमेपन के कारण यह है कि कंपनी देसी टावर बना रही है।

हालांकि वित्त वर्ष 2008 की चौथी तिमाही में आइडिया सेल्यूलर की तरफ से मांग में कमी आई है। पर एयरसेल को स्पेक्ट्रम आवंटित होने और बीएसएनएल द्वारा आक्रामक रूप से विस्तार योजनाएं शुरू करने के कारण जीटीएलआई के राजस्व में वित्त वर्ष 2009 की दूसरी छमाही में इजाफा होने का संकेत मिला है।

हाल में थ्रीजी सेवाएं शुरू किया जाना भी एक सकारात्मक कदम है, जिससे 2100 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी और इससे टावरों की संख्या में बढ़ोतरी की जरूरत महसूस की जाएगी। जीटीएलआई वित्त वर्ष 2009 केअंत तक ऑर्गेनिक बेसिस पर 10,000 से 12,000 टावर के निर्माण का लक्ष्य लेकर चल रही है।

दूसरी तरफ कंपनी एस्सार समूह से 4,000 टावरों का उसका मजबूत पोर्टफोलियो खरीदने के  लिए बातचीत कर रही है। आंतरिक मांगों के घटने और उंची ब्याज दरों केकारण ब्रोकरेज ने अपनी डीसीएफ आधारित कीमतों को परिवर्तित कर दिया है और इन्हें 55 से 43 रुपये कर दिया है।

केएलजी सिस्टेल
सिफारिश: 425 रुपये
मौजूदा भाव: 426 रुपये
लक्ष्य: 776 रुपये
बढ़त: 74.9 प्रतिशत
ब्रॉकरेज: रिलायंस मनी

केएलजी सिस्टेल (केएसएल)का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में अपेक्षानुसार ही रहा। इस अवधि में कंपनी का राजस्व पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 33.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी केसाथ 57.5 करोड रुपये रहा, जबकि कुल आमदनी पिछले साल की आलोच्य अवधि के मुकाबले 50.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 12.9 करोड रुपये रही।

पावर सिस्टम में बेहतर मार्जिन के कारण कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन में 340 बेसिक प्वाइंट का सुधार देखा गया। हाल में ही केएलजी ने ट्रांस पैसिफिक ग्रुप और आईबीएम के साथ कैपिटल इन्फ्यूजन यानी पूंजी लगाने के लिए समझौता किया है। माना जा रहा है कि इस कदम से कंपनी को वैश्विक बाजार में खुद को मजबूती के साथ स्थापित करने केलिए आवश्यक वित्त्तीय और रणनीतिक मदद मिल पाएगी।

कंपनी के शेयरों का 8.3 मल्टिपल और 5.5 मल्टिपल वित्त वर्ष 2009 और 2010 के अर्निंग्स ईवी ईबीआईटीडीए का 4 मल्टिपल वित्त वर्ष 2010 पर होनेवाले कारोबार ने इसके शेयरों को लंबे समय के लिए निवेश करने के लिहाज से काफी आकर्षक बना दिया है। 18 महीनेवाले एसओटीपी लक्ष्य मूल्य 776 रुपये पर खरीददारी की सलाह दी जाती है।

फेडरल बैंक
सिफारिश: 227 रुपये
मौजूदा बाजार भाव: 215.10 रुपये
लक्ष्य: 273 रुपये
बढ़त: 21.3 प्रतिशत
ब्रोकरेज: रेलिगेयर सेक्योरिटीज

फेडरल बैंक का वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही का परिणाम थोड़ा अधिक रहा और नेट इंटरेस्ट मार्जिन में साल-दर-साल के हिसाब से 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज किया गया। ऐसा वित्त वर्ष 2008 की चौथी तिमाही में राइट इश्यू से जुटाए गए फंड के यूटिलाइजेशन और मजबूत संपत्ति आधार के कारण संभव हुआ।

इन्क्रीमेंटल क्रेडिट और डिपॉजिट अनुपात के140 प्रतिशत रहने केकारण बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 31 बेसिक प्वाइंट के सुधार के साथ 3.8 प्रतिशत रहा जबकि ट्रीजरी घाटे और अपेक्षाकृत कम रिकवरी होने से नॉन इंटरेस्ट इनकम में 8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। बैंक का क्रेडिट ग्रोथ मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 38 प्रतिशत दर्ज किया गया।

कंपनी को अपने क्रेडिट और डिपॉजिट में क्रमश: 25 प्रतिशत और 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी का भरोसा है। इसके अलावा बैंक की शाखाओं के कोर बैंकिंग सॉल्यूशन की सेवा देने के कारण फी इनकम के सतत रूप से 25 से 30 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान है। 227 रुपये पर बैंक के शेयरों का कारोबार क्रमश: 0.9 मल्टिपल और 0.8 मल्टिपल वित्त वर्ष 2009 और 2010 के समायोजित मूल्य और बुक वैल्यू पर हो रहा है। खरीदारी की सलाह दी जाती है।

First Published - August 18, 2008 | 1:42 AM IST

संबंधित पोस्ट