facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

कहते हैं विश्लेषक

Last Updated- December 07, 2022 | 6:40 PM IST

बालाजी टेलिफिल्म्स
सिफारिश : 173 रुपये
मौजूदा भाव: 163.05 रुपये
लक्ष्य: 220 रुपये
बढ़त: 39.7 प्रतिशत
ब्रोकरेज: कोटक सेक्योरिटीज

बालाजी टेलीफिल्मस और स्टार समूह ने अपने चार साल पुराने प्रसारण संबंधी विशेष समझौते को समाप्त कर दिया है जिसके तहत बालाजी टेलीफिल्म्स के कार्यक्रमों को स्टार समूह द्वारा प्रसारित करने से मना करने का अधिकार था और बालाजी को किसी दूसरे प्रतिद्वंद्वी चैनल पर किसी भी कार्यक्रम को प्रसारित करने की भी मनाही थी जब तक कि उसका शो स्टार प्लस पर हो। 

इस समझौते का समाप्त होना बीटी के लिए सकारात्मक संकेत है जिससे कि आनेवाले समय में बीटी को इसका लाभ मिलेगा। मनोरंजन बाजार में कुछ और नए चैनलों जैसे एनडीटीवी इमैजिन, स्पेसकलर्स और 9 एक्स के आ जाने से कार्यक्रमों का निर्माण करनेवाली  कंपनी बीटी केलिए नए अवसर आएंगे।

अब यह देखनेवाली बात होगी कि कंपनी इन मौकों को कैसे भुनाती है और साथ ही अपने मुनाफेमें कितना इजाफा कर सकती है।

कंपनी फिलहाल कई चुनौतियों से जूझ रही है जिसमें स्टार समूह से आनेवाले मुनाफे में कमी, इसके कार्यक्रमों की लोकप्रियता में आ रही गिरावट नए कार्यक्रम को शुरू करने में आनेवाले खर्च प्रमुख हैं।

इन चुनौतियों से निपटने के लिए कंपनी कार्यक्रमों का नवीनीकरण, निकट भविष्य में नए कार्यक्रमों की शुरूआत करके करेगी।

फिलहाल 173 रुपये पर कंपनी के शेयरों का कारोबार वर्ष 2009 की कमाई के 13.1 गुना पर हो रहा है। 220 रुपये के लक्ष्य मूल्य केसाथ इसे खरीदने की सलाह दी जाती है।

क्रॉम्प्टन ग्रीव्स
सिफारिश : 253 रुपये
मौजूदा भाव: 253.15 रुपये
लक्ष्य: 46.4 प्रतिशत
बढ़त: 46.4 प्रतिशत
ब्रोकरेज: शेयरखान

वित्त वर्ष 2008 में क्रॉम्प्टन ग्रीव्स के विदशों में होनेवाले पावर सिस्टम कारोबार से कंपनी का राजस्व साल-दर-साल के हिसाब से  28 प्रतिशत की बढ़ोतरी केसाथ 2,959 करोड़ रहा जिसमें कि इसकी सहायक
कंपनी पॉवेल्स और गेन्ज का बेहतरीन योगदान रहा।
पावर बिजनेस से कंपनी को बेहतर मुनाफा मिलना बरकरार है। हालांकि घरेलू पावर बिजनेस कारोबार में कंपनी का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2008 की दो तिमाही में विनिर्माण के रास्ते में आई कठिनाइयों (दूसरी तिमाही में ट्रांसफॉर्मर प्लांट में आग लगने और तीसरी तिमाही में लॉजिस्टिक्स इश्यू के कारण) कारण उतना अच्छा नहीं रहा।

कंपनी की आर्डर-बुक 14.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ साल-दर-साल के हिसाब से 4,653 करोड रुपये रही। कंपनी ने पावर डिवीजन की विनिर्माण क्षमता को 38 प्रतिशत बढ़ा दिया है।

इसके अलावा कंपनी  ने पावर सर्किट ब्रेकर के लिए 9 एसेम्बली और टेस्ट पेड की स्थापना की है जिससे उत्पादन में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। सीजी विभिन्न उत्पाद और सेवाओं प्रदान करने के साथ ही जबरदस्त निवेश के कारण पैदा हुए अवसर का लाभ उठा पाने में पूरी तरह सक्षम है।

फिलहाल 253 रुपये पर कंपनी के शेयरों का कारोबार 15.9 मल्टिपल वित्त वर्ष 2009 केअर्निंग्स के पीई पर हो रहा है।

लॉयड इलेक्ट्रिक
सिफारिश : 90 रुपये
मौजूदा भाव: 82.55 रुपये
लक्ष्य: 142 रुपये
बढ़त: 69.7 प्रतिशत
ब्रोकरेज: एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेस

भारत में वातानुकूलित मशीनों के कॉयल बनाने वाली बड़ी कंपनियों में एक लॉयड इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग (एलईई) की टॉपलाइन में वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में मामूली बढ़ोतरी हुई है और यह 6 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 187.1 करोड़ रुपया रही।

उत्तर भारत में मानसून के समय से पहले आ जाने से वातानुकूलित मशीनों की मांग में कमी आई जिसके कारण कंपनी की टॉपलाइन में अपेक्षाकृत मामूली बढ़ोतरी हुई। अधिक डेप्रीसिएशन और लागत के कारण कंपनी का शुध्द मुनाफा साल-दर-साल की हिसाब से 11.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में 14.6 क रोड रुपये रहा।

हाल में ही कंपनी ने कस्टमाइज्ड फाइन्ड-पैक हीट एक्सचेंज तार बनाने वाली चेक गणराज्य की प्राग आधारित कंपनी लुवाता चेक का अधिग्रहण किया है। लुवाता की मदद से कंपनी नए उत्पाद केरूप में रेफ्रीजरेशन तार लांच कर रही है जिससे कि कंपनी केउत्पादों में विविधता आ सकेगी।

इसके अलावा लुवाता के अधिग्रहण से कंपनी को लेबर आर्बिट्रेज केसाथ ही यूरोप और रूस के बाजारों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलगी। एलईई वित्त वर्ष 2009 में लुवाता में  20 करोड रुपये का निवेश करेगी जिससे कि कंपनी को अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है।

कंपनी के शेयरों का कारोबार 4 मल्टिपल वित्त वर्ष 2009 और 3 मल्टिपल वित्त वर्ष 2010 के पीई पर हो रहा है।

भारती एयरटेल
सिफारिश : 792 रुपये
मौजूदा भाव: 806.80 रुपये
लक्ष्य: 973 रुपये
बढ़त: 21.7 प्रतिशत
ब्रोकरेज: प्रभुदास लीलाधर

भारती एयरटेल ने वर्ष 2010 तक वायरलेस सब्सक्राइबर जोड़ने के लक्ष्य को बरकरार रखा है जिससे कि इसकेकुल वायरलेस प्रणाली की संख्या 50 करोड़ तक  पहुंच जाएगी और उस समय तक कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट के 15 प्रतिशत तक रहने की संभावना है।

भारती ने 25 प्रतिशत बाजार हिस्सा कब्जा कर अपने मजबूत इरादे जाहिर किए है। भारतीय टेलीकॉम बाजार तेजी से विकास कर रहा है और इसे देखते हुए नई कंपनियों और विदेशी कंपनियों द्वारा फिर से भारतीय बाजार में दिलचस्पी दिखाने से भारती आनेवाले समय में कारोबार के विस्तार की राह में प्रतियोगिता केऔर बढ़ जाने के आसार हैं।

इन बातों के बावजूद भी कंपनी की बाजारों में बेहतर पहुंच, बड़ा नेटवर्क कवरेज, डिस्ट्रिब्यूशन की बेहतर व्यवस्था और नए उत्पाद के बाजार में उतारने के कारण कंपनी अगले 6 से 9 महीनों में बाजार में पैदा हुए अवसरों का भरपूर लाभ उठाने को लेकर आश्वस्त है।

हालांकि जीएसएम सेगमेंट में गिरावट के कारण मोबाइल पोटर्बिलिटी भारती केलिए खतरे की घंटी हो सकती है। आनेवाले समय में थ्री जी स्पेक्ट्रम कंपनी के लिए बेहतर साबित हो सकता है।

फिलहाल 292 रुपये पर कंपनी के शेयरों का कारोबार 15.5 मल्टिपल वित्त वर्ष 2009 के पीई पर और 9 मल्टिपल वित्त वर्ष 2009 के अर्निंग्स के साथ ईवीईबीआईटीडीए पर हो रहा है।

First Published - August 24, 2008 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट