facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

कहते हैं विश्लेषक

Last Updated- December 06, 2022 | 12:02 AM IST

भारतीय फिल्म उद्योग की सालाना चक्रीय वृध्दि दर वर्ष 2007 से 2012 के दौरान 13 फीसदी रहने के आसार हैं। इससे फिल्म उद्योग का कुल कारोबार 2012 तक 175.5 अरब तक पहुंच जायेगा।


यह स्थिति भारत में सबसे ज्यादा थियेटर चेन संचालित करने वाली पिरामिड साइमिरा के लिये अच्छी होनी चाहिये। पिरामिड सायमिरा थियेटर लिमिटेड (पीएसटीएल) देश भर में 53 मल्टीप्लेक्स सहित 600 से ज्यादा एक स्क्रीन वाले सिनेमाघरों का संचालन करती है। कंपनी का फिल्म और टीवी प्रोडक्शन,पोस्ट प्रोडक्शन,फिल्म वितरण, रेडियो,गेमिंग और फूड एवं ब्रेवरेज सहित मनोरंजन के सभी क्षेत्रों में दखल है।


कम से कम निवेश के साथ कंपनी ने देश भर में थियेटरों को लीज में लेकर और बेहतर अवलोकन की सुविधायें बढ़ाकर अपनी तेज वृध्दि दर बरकरार रखी है। कंपनी का पहली और दूसरी श्रेणी के शहरों में दबदबा हौ और वह दक्षिण भारत के 4,000 करोड़ के आकर्षक कारोबार में मजबूती से जमी हुई है।


जहां उसकी सीटें भरने की दर 45 फीसदी है, वहीं इस मामले में अखिल भारतीय औसत 32 सो 35 प्रतिशत है। कंपनी की योजना 2010 तक स्क्रीनों की संख्या बढ़ाकर 1,650 करने का इरादा है जिससे वह 2007 से 2010 तक उसके राजस्व में सालाना चक्रीय वृध्दि दर 128 से 145 फीसदी तक और कर बाद लाभ में 145 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। 


पिरामिड साइमिरा
सिफारिश – 330 रुपये
मौजूदा भाव-362.45 रुपये
लक्ष्य-557 रुपये
बढ़त-53.68 फीसदी
ब्रोकरेज-रेलिगेर


मेगासॉफ्ट टेलीकॉम और लाइफ साइंस केक्षेत्रों में उत्पाद आधारित आईटी सॉल्यूशन और सेंवाएं महैया कराने वाली कंपनी है। कंपनी नैस्डेक में अधिसूचित अमेरिकी कंपनी बोस्टन कम्युनिकेशन ग्रुप इंक (बीसीजीआई) को लगभग 260 करोड़ रुपए में अधिग्रहित कर चुकी है। 


मेगासॉफ्ट ने बीसीजीआई के जरिये अपने टेलीकाम उत्पादों की अच्छह्वी बिक्री शुरु कर दी है।मेगासॉफ्ट के एकमुश्त राजस्व में वित्तीय वर्ष 2008 में सालाना आधार पर 39 फीसदी की वृध्दि हुई जिससे यह बढ़कर 90.3 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि बीसीजीआई के एकीकरण के बाद यह आंकड़ा अधिक उत्साहजनक नहीं है। कंपनी के  टेलीकॉम राजस्व में 20 फीसदी से भी ज्यादा की मजबूत वृध्दि हुई है।


कंपनी के  राजस्व में टेलीकॉम बिजनेस की  हिस्सेदारी लगातार बढ़ती जा रही है और यह बढ़कर 61 फीसदी तक पहुंच गया है। वर्ष 2008 में कंपनी को टेलीकॉम उत्पादों के बिजनेस से राजस्व और लाभ में अच्छी बढ़ोतरी की आशा है लेकिन लोअर मार्जिन सेवाओं में कंपनी को कम बढ़त से संतोष करना पड़ सकता है। 


मेगासॉफ्ट ने विशाखापत्तनम और माधापुर में विजुअलसॉफ्ट की परिसंपत्तियों यानी जमीन को मध्यम अवधि में बेचने की घोषणा कंपनी पहले ही कर चुकी है।  इससे कंपनी की तिजोरी में काफी नकदी बढ़ने की संभावना है।  इस रकम से  कंपनी बीसीजीआई के  अधिग्रहण केलिये लिया गया कर्ज चुकाने के साथ-साथ नए अधिग्रहण भी कर सकती है।  डीसीएफ के  मूल्यांकन केआधार पर कंपनी के शेयर का भाव 158 रुपये तक जा सकता है।


मेगासॉफ्ट
सिफारिश-95 रुपये
मौजूदा भाव-96.15 रुपये
लक्ष्य-158 रुपये
बढ़त-64.33 फीसदी
ब्रोकरेज-कोटक सिक्योरिटीज


ल्यूपिन फार्मास्यूटिकल क्षेत्र के लिए इनग्रेडियंट और फार्मुलेशन बनाती है। कंपनी को हाइपरटेंशन से जुड़ी दवा रैमिप्रिल के लांच की आगामी जून तक अनुमति मिलने की आशा है क्योंकि कोबाल्ट को मिले छह महीने के विशेष अधिकार की अवधि खत्म हो रही है। हापिरटेंशन की दवा की 2007 में 2,800 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी। इस क्षेत्र में सीमित प्रतियोगिता के  कारण अगले कुछ तिमाही में कंपनी को इस दवा से अच्छी-खासी बढ़त मिलने की उम्मीद है। 


वित्तीय वर्ष 2009 में कंपनी के आठ से दस उत्पाद बाजार में आने की उम्मीद है जिससे वह अमेरिकी कारोबार के प्रति भी निश्चिंत है। कंपनी बच्चों की दवाओं के  क्षेत्र में भी नई दवा उतारने की तैयारी में है। यूरोपीय बाजार में भी कंपनी का छ: से आठ नये उत्पादों को लांच करने का लक्ष्य है।


ल्यूपिन की सहायक कंपनी क्योवा की 10,600 करोड़ के जापानी दवा बाजार में 10 नये उत्पाद लांच करने की घोषणा से कंपनी को अपनी जोरदार वृध्दि करने में मदद मिलेगी। नियमित मार्जिन बढ़ने के  साथ-साथ राजस्व में भी अच्छी वृध्दि होने से कंपनी को वर्ष 2008 से 2010 के बीच 21 फीसदी सालाना की चक्रवृध्दि दर हासिल हो सकती है। इसलिये ल्यूपिन में निवेश फायदे का सौदा हो सकता है।


ल्यूपिन
सिफारिश-550 रुपये
मौजूदा मूल्य-576.80 रुपये
लक्ष्य-800 रुपये
बढ़त-38.7 फीसदी
ब्रोकरेज-आईडीएफसी और एसएसकेआई इंडिया


वेल्सपन गुजरात स्थल रोहरन (डब्ल्यूजीएसआरएल) 4000 करोड़ रुपये की मिल्कियत वाले वेल्सपन समूह की इकाई है। यह इकाई गुजरात के दाहेज और अंजार में है। यहां सॉ पाइप (ऐसे पाइप जिनसे मोटी धातुओं को काटा जाता है) बनाए जाते हैं। यह कंपनी एक्स-80 ग्रेड और 56 इंच के व्यास वाले खासे गुणवत्तापूर्ण पाइपों का निर्माण करती है।


इस साल मार्च तक कुल 5,900 करोड़ रुपये के ऑर्डर इसे मिल चुके हैं और 16,000 करोड़ रुपये के और ऑर्डर के लिए कोशिश कर रह्वही है। इन आंकड़ों से आने वाले दिनों में कंपनी की कमाई का अंदाजा लगाया जा सकता है। सॉ पाइपों की खासी मांग होने से कंपनी उत्पादकता बढ़ाने पर काम कर रही है। कंपनी ने अंजार में कुल 15 लाख टन उत्पादन क्षमता वाले प्लांट की स्थापना की है,जो वित्तीय वर्ष 2009 से काम करना शुरू कर देगा।


इस कदम से कंपनी को ईबीडीटीए मार्जिन सुधारने में मदद मिलेगी। खासकर अमेरिका से सॉ पाइपों की मांग ज्यादा है, जहां इनका इस्तेमाल तेल एवं गैस परिवहन के  लिए किया जाता है। लिहाजा, इसकी पूर्ति के लिए कंपनी ने अमेरिका में 400 करोड़ रुपये की लागत से एक प्लांट स्थापित किया है। इस प्लांट के भी वित्तीय वर्ष 2009 से काम शुरू करने की संभावना है।


वेलस्पन गुजरात स्थल रोहरन
सिफारिश -409 रूपये
मौजूदा  भाव:-422.70 रूपये
लक्ष्य:-500 रूपये
संभावना:-18.29 फीसदी बढ़त की
ब्रोकरेज:-असित सी मेहता


गयारहवीं योजना में देश में कुल 60,000 मेगावाट बिजली उत्पादन की  योजना को अमली-जामा पहनाने की आशा है। देखा जाए तो उत्पादन क्षमता में 3 गुणा वृद्धि से न केवल ट्रांसफार्मर कंपनियों की मांग पूरी की जा सकेगी बल्कि,प्रमुख ट्रांसफार्मर कंपनी ट्रांसफार्मर एंड रेक्टीफायर  (टीआरआईएल) को इससे मुनाफा भी खासा होगा।


गौरतलब है कि टीआरआईएल की बिजली, वितरण और विशेषज्ञता ट्रांसफर्मर में अच्छी मौजूदगी है।  इस समय कंपनी की कुल क्षमता 7,200 एमवीए है। कंपनी का पूरा ध्यान हाई-मार्जिन वाले विशेषज्ञता ट्रांसफार्मर बोड्स पर है, जिनमें लाभ तो है ही, जोखिम भी कम है। कंपनी ने नवंबर 2007 में आईपीओ के जरिए पैसा जुटाकर मोरैया में 16,000 एमवीए की क्षमता वाला प्लांट लगा रही है। इससे जून-2008 तक उसकी कुल क्षमता 23,200 एमवीए तक बढ़ जाएगी।


ट्रांसफार्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया
सिफारिश -457 रूपये
मौजूदा भाव-453.10 रूपये
लक्ष्य:-उपल्ब्ध नही
ब्रोकरेज:-इडलवीस

First Published - April 28, 2008 | 2:18 PM IST

संबंधित पोस्ट