facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

शार्ट टर्म में तेजी के आसार

Last Updated- December 07, 2022 | 7:07 PM IST

शुक्रवार को तेज सुधार के साथ बाजार में इस सप्ताह लो-की सेटलमेंट रहा। 4201 अंकों के निचले स्तर पर पहुंचकर, निफ्टी 0.75 फीसदी के मामूली सुधार के साथ 4,360 अंकों के स्तर पर पहुंच गया।


सेंसेक्स में भी 1.13 फीसदी का सुधार हुआ और वह बढ़कर 14,564 अंकों पर आ गया। रुपए के गिरकर 43.8 के स्तर पर आ जाने के बाद डेफ्टी 0.08 फीसदी गिरा। बाजार में चढ़ने और गिरने वाले शेयरों में ज्यादा अंतर नहीं था, चढ़ने वाले शेयर कुछ ज्यादा रहे।

सेटलमेंट की वजह से कारोबार की मात्रा काफी कम रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने पिछले हफ्ते बहुत कम हिस्सा लिया। पहले चार सत्रों में उनके रुख में उत्साह नहीं दिखा और जितनी खरीदारी हुई करीब करीब उतनी ही बिकवाली रही। जूनियर निफ्टी में 2.61 फीसदी का सुधार हुआ जबकि बीएसई-500 1.09 फीसदी ऊपर रहा।

नजरिया

मीडियम टर्म में बाजार में तेजी रह सकती है। शार्ट टर्म ट्रेंड तेजी का है। किसी रेसिस्टेंस से पहले बाजार 4,450 अंकों या 4,500 अंकों के स्तर पर भी पहुंच सकता है। हालांकि संस्थागत निवेशकों की भागेदारी के बिना बाजार में बढ़त बनाए रखना थोड़ा मुश्किल होगा।

दलील

ऊंचे टॉप और बॉटम का रुझान बना रह सकता है। हालांकि इंटरमीडियट ट्रेंड भी बने रह सकते हैं। निफ्टी के मौजूदा स्तर के तुरंत ऊपर रेसिस्टेंस है लेकिन लगता है कि यह इस स्तर को पार कर लेगा।  4,450 अंकों पर बाजार को कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा और संस्थागत निवेशकों की बड़ी खरीदारी के बिना यह स्तर पार नहीं किया जा सकता है।

दूसरा नजरिया

बाजार में परेशानी की वजह वॉल्यूम की कमी है। यह सामान्यत: जल्द ही गिरावट की सूचक है और निकटतम इंटरमीडियट अपट्रेंड करीब पिछले सात हफ्तों के पहले का है। इसलिए यह एक अलग संभावना है। यदि बाजार 4,300 अंकों के स्तर से नीचे गिरता है तो उसे 4200 अंकों पर सपोर्ट मिल सकता है।

तेजड़िए और मंदड़िए

बैंकिंग सेक्टर के बड़े उछाल और आईटी सेक्टर में हल्के उछाल ने शुक्रवार को बाजार को आगे बढ़ाया। बैंक निफ्टी पिछले हफ्ते 5.65 फीसदी चढ़ा जबकि सीएनएक्सआईटी ने 2.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की। यह अनुमान से बेहतर महंगाई के आंकड़े रहने और रुपए में गिरावट की वजह से रहा।

बाजार को चढ़ाने में सरकारी बैंकों जैसे बैंक ऑफ बडौदा, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, कारपोरेशन बैंक, ओरिएंटल और पीएनबी ने निजी बैंकों से ज्यादा योगदान दिया। एनबीएफसी और विदेशी निवेशकों की बदौलत रिलायंस कैपिटल, आईडीएफसी और आईडीबीआई भी बढ़े।

आईटी सेक्टर में एडुकॉम्प और मोजर बेयर, बड़े खिलाड़ियों जैसे इन्फोसिस और सत्यम से ज्यादा आकर्षक रहे और उन्होंने ज्यादा योगदान भी दिया। चीनी कंपनियों के शेयर जो पिछले हफ्ते के दौरान कमजोर रहे, अगले हफ्ते के शुरू में तेज सुधार देख सकते हैं। इनके अलावा गिरने और चढ़ने वाले शेयर सभी औद्योगिक सेगमेंट में रहे।

बलरामपुर चीनी
मौजूदा भाव: 92.35 रुपए
लक्ष्य: 98 रुपए
अगर चीनी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को शुरु हुआ सुधार बना रहता है तो इस शेयर में 98 रुपए के आसपास सुधार आ सकता है। यह 86 रुपए से तेजी से चढ़ा है। 90 रुपए पर स्टॉप लॉस करें और लांग पोजिशन लें। 96 रुपए के ऊपर मुनाफावसूली करें।

एडुकॉम्प
मौजूदा भाव: 3,370 रुपए
लक्ष्य: 4,100 रुपए
पिछले पांच सत्रों में इस शेयर में 3,275 रुपए के स्तर से सुधार देखा गया है और इसमें कारोबारी मजबूती है। 3,600 रुपए पर इसने बुलिश पैटर्न पूरा किया है और इसका संभावित लक्ष्य 4,100 रुपए है। 4,000 रुपए पर इसे रेसिस्टेंस मिलेगा। 3,700 पर स्टॉप लॉस लगाकर लांग पोजिशन लें।

ग्रेट ऑफशोर
मौजूदा भाव: 530.75 रुपए
लक्ष्य: 580 रुपए
460 रुपए के ऊपर बढ़त मजबूत वॉल्यूम की वजह से रही है। 490 पर शेयर ने बुलिश पैटर्न पूरा किया है और इसका आरंभिक लक्ष्य 540 है जिसे इसने लगभग पूरा कर लिया है। इसमें 580 के स्तर तक पहुंचने की संभावना है जहां इसे कड़े रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। 520 पर स्टॉप लॉस लगाकर लांग पोजिशन ले सकते हैं।

पुंज लॉयड
मौजूदा भाव: 301.15  रुपए
लक्ष्य: 335 रुपए
इस शेयर ने बुलिश फार्मेशन करीब करीब पूरा कर लिया है और यह बेहतर वॉल्यूम दिखा रहा है। यदि यह 305 के स्तर से ऊपर बंद होता है, तो इसमें 335 से 340 तक पहुंचने की संभावना है। 295 पर स्टॉप लॉस लगाएं और फिर लांग पोजिशन लें। यदि यह 305 के स्तर को पार करता है तो आप अपनी पोजीशन बढ़ा सरकते हैं। यह शेयर अभी भी आकर्षक बना हुआ है।

सुजलॉन एनर्जी
मौजूदा भाव: 218 रुपए
लक्ष्य: 240 रुपए
यह शेयर बॉटम फार्मेशन पूरा करता हुआ दिखाई देता है और इसके निकट भविष्य में 240 रुपए के स्तर तक पहुंचने की क्षमता है। आप चाहें तो इसमें 210 के स्तर पर स्टॉप लॉस लगाकर लंबी पोजीशन ले सकते हैं। इस शेयर में 235 के स्तर के ऊपर रेसिस्टेंस बढ़ रहा है और 230 रुपए के  ऊपर मुनाफावसूली शुरू कर सकते हैं। यह शेयर बेहतर संभावनाओं वाला है।

First Published - September 1, 2008 | 12:26 AM IST

संबंधित पोस्ट