वेंचर कैपिटल (वीसी) और प्राइवेट इक्विटी (पीई) फंडों ने साल 2024 में उपभोक्ता प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर ऐज ए सर्विस (एसएएएस) और सॉफ्टवेयर जैसे क्षेत्रों के बजाय पारंपरिक कारोबारों पर दांव लगाया था।
आंकड़ों के अनुसार इस पारंपरिक क्षेत्र में बैन ऐंड कंपनी, पिचबुक, वेंचर इंटेलिजेंस, वीसीसी एज और एवीसीजे और पीक15 जैसे प्रमुख वीसी फंडों की हिस्सेदारी साल 2024 के दौरान तेजी से बढ़कर 23 प्रतिशत हो गई जबकि एक साल पहले यह 14 प्रतिशत थी।
मल्टी-स्टेज वेंचर कैपिटल कंपनी लाइटस्पीड की हिस्सेदारी साल 2023 के 11 प्रतिशत की तुलना में 2024 में दोगुनी से भी ज्यादा बढ़कर 23 प्रतिशत हो गई जबकि अन्य वीसी कंपनी जेड47 की हिस्सेदारी में 2024 के दौरान 16 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई जबकि साल 2023 में यह केवल 7 प्रतिशत थी।
वे जिन पारंपरिक कारोबारों में निवेश कर रहे हैं, उनमें उपभोक्ता खुदरा, बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई), विनिर्माण, शिपिंग और लॉजिस्टिक, इंजीनियरिंग और निर्माण, रियल एस्टेट, बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य सेवा शामिल है। साल 2024 के दौरान बीएफएसआई क्षेत्र में निवेश पिछले वर्ष की तुलना में 3.5 गुना बढ़ गया और 42 सौदों के जरिये यह 1.1 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इनमें से 47 प्रतिशत सौदे 5 करोड़ डॉलर से ज्यादा के रहे।
इस श्रेणी में सबसे दमदार क्षेत्र किफायती आवास और एनबीएफसी रहे जहां साल 2024 में सौदों का मूल्य 12 गुना बढ़ गया जबकि ग्रीन फाइनैंसिंग (पर्यावरण अनुकूल गतिविधि वाले क्षेत्रों में वित्त) में सौदे 5 गुना बढ़े। खाद्य और पेय पदार्थ (एफऐंडबी) और फैशन से संबंधित क्षेत्रों में रुचि के कारण उपभोक्ता खुदरा क्षेत्र में भी सौदों का कुल मूल्य साल 2024 में 90 करोड़ तक पहुंच गया और इसमें साल 2023 की तुलना में 2.2 गुना इजाफा हुआ।