facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

राम मंदिर के जश्न में रावण पर भी खूब चलेंगे तीर, इस साल दशहरे पर पुतलों की बढ़ी मांग

तितारपुर में 80 से 100 लोग रावण बनाने का धंधा करते हैं और हर साल यहां 800 से 1,000 पुतले बनाए जाते हैं। लेकिन इस साल 1,000 से 1,200 रावण बनने की संभावना है।

Last Updated- October 07, 2024 | 2:41 PM IST
Representative image

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने का असर इस साल दशहरे पर भी दिख सकता है क्योंकि भक्ति में डूबे लोग इस साल दशहरे पर रावण दहन भी धूमधाम से करने जा रहे हैं। इस वजह से इस साल रावण के पुतलों की मांग बढ़ गई है और रावण बनाने वालों की कमाई भी बढ़ने वाली है।

दिल्ली के टैगोर गार्डन में तितारपुर रावण के पुतले बनाने और बेचने का बड़ा बाजार है। यहां बने रावण के पुतले दिल्ली में ही नहीं जलते बल्कि एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक जाते हैं। कई बार रावण को यहां से विदेश भी भेजा जाता है। तितारपुर में 80 से 100 लोग रावण बनाने का धंधा करते हैं और हर साल यहां 800 से 1,000 पुतले बनाए जाते हैं। लेकिन इस साल 1,000 से 1,200 रावण बनने की संभावना है।

तितारपुर बाजार में माइकल रावण वाला के नाम से काम करने वाले माइकल इक्का कहते हैं कि इस साल रावण की मांग काफी ज्यादा है।

उन्होंने अभी तक 40 पुतले बनाए हैं, जिनमें से 30 बिक भी चुके हैं। लोग अब भी उन्हें रावण के पुतलों के ऑर्डर दे रहे हैं।

माइकल 100 फुट ऊंचा एक पुतला रामलीला मैदान में भी बना रहे हैं। माइकल कहते हैं कि इस साल रावण की मांग इसलिए ज्यादा है क्योंकि राम मंदिर बनने का जश्न मनाने के लिए लोग दशहरे पर रावण को अधिक धूमधाम से जलाने जा रहे हैं।

विजेंद्र रावण वाला के विजेंद्र कुमार बीते 40 साल से रावण के पुतले बना रहे हैं। वह बताते हैं कि इस बार जितने ऑर्डर पहले कभी नहीं मिले। उनका कहना है, ‘अब कोरोना का असर पूरी तरह खत्म हो गया है और इस बार राम मंदिर बनने की खुशी भी है। इसलिए रावण की मांग बढ़ गई है और पुराने ग्राहकों के साथ नए ग्राहक भी बड़ी तादात में आ रहे हैं। हम रावण के 50 पुतले बना चुके हैं, जिनमें 35 की बुकिंग हो गई है। नए ऑर्डर भी लगातार आ रहे हैं।’

पवन रावण वाला के यश सिंह और महेंद्र ऐंड सुभाष मशहूर रावण के महेंद्र तथा राजा को भरपूर ऑर्डर के बीच कारीगरों की कमी खल रही है। यश ने कहा कि ऑर्डर इतने अधिक हैं कि पुतले बनाने वाले कारीगर ही कम पड़ गए हैं। राजा ने कहा कि ऑर्डर बरस रहे हैं मगर उनका फायदा नहीं है क्योंकि रावण बनाने के लिए उनके पास कारीगर नहीं हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर कारीगर बिहार से आते हैं मगर बाढ़ के कारण इस साल नहीं आ पाए। जो कारीगर हैं, वे अभी तक 15 पुतले ही बना पाए हैं।

मगर कई कारीगरों की चांदी है। खुद ही रावण बनाकर बेचने वाले संजय कुमार ने पिछले साल एक भी पुतला नहीं बनाया था मगर इस साल 6 से 8 पुतलों के ऑर्डर आ गए हैं। संजय ने बताया कि एक ऑर्डर तो हरियाणा के सोनीपत से आया है।

बढ़ी लागत बनी मुसीबत

पुतलों की मांग तो खूब है मगर लागत ने मुनाफे में पलीता लगा दिया है। संजय कहते हैं कि रावण बनाने की लागत पिछले दो साल में बहुत तेजी से बढ़ी है मगर बाजार में होड़ की वजह से दाम उतने नहीं बढ़ा सकते। इसलिए मुनाफा ही गंवाना पड़ रहा है।

विजेंद्र ने बताया कि रावण के पुतले बनाने में इस्तेमाल होने वाला कागज पहले 25-30 रुपये प्रति किलोग्राम आता था मगर अब उसकी कीमत 50 रुपये किलो हो गई है। 40-50 रुपये किलो मिलने वाला तार अब 70-80 रुपये किलो मिल रहा है और 20 बांस का गट्ठर भी अब 700 रुपये के बजाय 1,000 रुपये में आ रहा है। इसी तरह कपड़ा भी महंगा हुआ है। इस वजह से पुतला बनाने की लागत बहुत ज्यादा हो गई है। राजा ने कहा, ‘लागत बढ़ने से बचत घटती जा रही है। पहले 40 फुट का रावण बनाने और बेचने पर 8,000 से 10,000 रुपये बच जाते थे, लेकिन अब 4-5 हजार रुपये ही बच रहे हैं।’ बहरहाल कारोबारी बताते हैं कि रावण के पुतले की कीमत तय नहीं होती। जैसा खरीदार मिल जाए, वैसा ही सौदा पट जाता है। यश के पास रावण के पुतले की कीमत 700 से 800 रुपये फुट लगाई जाती है मगर माइकल 500 से 600 रुपये फुट के हिसाब से पुतला बेच रहे हैं। कारोबारी बताते हैं कि रावण के सबसे ज्यादा पुतले 25 से 40 फुट के बनते हैं क्योंकि इन्हें बनाने और जलाने के लिए प्रशासन से इजाजत नहीं लेनी पड़ती। 40 फुट से ऊंचे रावण के लिए अनुमति लेनी होती है। इतना बड़ा पुतला 20,000 से 25,000 रुपये में मिलता है। 25 फुट का रावण 12,000 से 16,000 रुपये में मिल जाता है।

विदेशों में भी मांग

तितारपुर से रावण विदेश भी जाता है। माइकल इक्का बताते हैं कि पिछले कुछ साल में वह कनाडा, शिकागो और अमेरिका में दूसरी जगहों तक रावण के पुतले भेज चुके हैं। मगर इस साल उनके पास विदेशों से ऑर्डर नहीं आए हैं। संजय ने भी एक बार रावण को अमेरिका भेजा था मगर इस बार उनके पास भी विदेश से ऑर्डर नहीं हैं।

First Published - October 7, 2024 | 6:30 AM IST

संबंधित पोस्ट