रिलायंस इंडस्ट्रीज के संरक्षक मुकेश अंबानी और अदाणी समूह की कंपनियों के अध्यक्ष गौतम अदाणी क्रमशः 99.7 अरब डॉलर और 63.71 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फॉर्च्यून इंडिया अमीरों की सूची में सबसे ऊपर हैं। इस सूची में करीब 34.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एसपी समूह का मिस्त्री परिवार तीसरे स्थान पर है।
टीका निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट का मालिक पूनावाला परिवार, 32.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर है। स्टॉक ब्रोकर और डी-मार्ट ब्रांड वाले किराना स्टोर के संस्थापक राधाकिशन दमानी 23.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के अमीरों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। फॉर्च्यून इंडिया रिच लिस्ट वॉटरफील्ड एडवाइजर्स की साझेदारी के साथ तैयार की गई है।
शिव नादर परिवार, अजीम प्रेमजी, गोदरेज, बजाज और कुमार मंगलम बिड़ला सहित भारतीय उद्योग जगत के कई दिग्गजों ने शीर्ष 10 अमीरों की सूची में अपनी जगह बनाई। वित्तीय सेवा कारोबार की सूचीबद्धता के साथ ही अंबानी परिवार के रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यू में और बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। कंपनी की योजना आने वाले समय में दो और कारोबारों, दूरसंचार और रिटेल में वैल्यू बढ़ाने की है जिससे भविष्य में इसके शेयरधारकों की संपत्ति बढ़ेगी।
अमेरिका की एक शॉर्ट-सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी समूह पर बाजार में हेरफेर के आरोप लगाए थे जिसके बाद इस साल जनवरी से ही अदाणी ने तेजी से वापसी की है। समूह ने आरोपों से इनकार किया और अदाणी परिवार ने प्रवर्तक स्तर पर कर्ज का भुगतान करने के लिए कई सूचीबद्ध कंपनियों में शेयर बेचे। इस साल मार्च के बाद से ही अदाणी की 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में सुधार हुआ है लेकिन ये अब भी पिछले साल सितंबर के शीर्ष स्तर से काफी नीचे हैं।
शीर्ष पांच परिवारों में से मिस्त्री परिवार के लिए मुश्किलों का दौर है और इसने एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को सूचीबद्ध करके और गोपालपुर पोर्ट को बेचकर पूंजी जुटाने की योजना बनाई है। मिस्त्री परिवार को टाटा समूह की नियंत्रक कंपनी, टाटा संस प्राइवेट की 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी से संपत्ति मिलती है। समूह ने धन जुटाने और बैंक ऋण चुकाने के लिए अपनी नियंत्रक कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी गिरवी रखी है जो टाटा संस प्राइवेट का स्वामित्व रखती है।
भारतीय अरबपतियों की संपत्ति का अनुमान 14 जुलाई, 2023 तक के शेयर की कीमतों और दिसंबर 2022 तक की शेयरधारिता पर आधारित है। 14 जुलाई, 2023 तक रुपया-डॉलर विनिमय दर 82.17 रुपये प्रति डॉलर है।
सूची में सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध कंपनियों के उद्यमियों की रैकिंग उनकी संपत्ति के आधार पर की गई है और इसने सूची में प्रत्येक व्यक्ति और औद्योगिक घराने वाले परिवारों से उनकी सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध संपत्तियों का विवरण मांगा है।
मैगजीन ने सूचीबद्ध कारोबार के बाहर निवेश के बारे में अतिरिक्त जानकारी भी मांगी, जैसे कि अन्य सार्वजनिक कंपनियों में हिस्सेदारी (जहां नियंत्रक हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से कम है) और अन्य निजी इकाइयों/ स्टार्टअप, अचल संपत्ति, वाहन, आभूषण, विदेशी संपत्ति और क्रिप्टो आदि।
उन परिवारों के मामलों में जहां परिवार के सदस्यों के स्वतंत्र व्यवसाय करने के बावजूद कोई औपचारिक विभाजन नहीं है, वहां संपत्ति को परिवार के वर्तमान प्रमुख या तत्काल उत्तराधिकारी के अधीन कर दिया जाता है। ज्यादातर मामलों में, भाई-बहिनों और पति-पत्नी की संपत्ति को एक साथ जोड़ दिया जाता है, जैसे कि बजाज परिवार, जो बजाज ऑटो और बजाज फाइनैंस से अपनी संपत्ति हासिल करता है।