facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

UP सरकार 22 मार्च से चलाएगी स्पेशल बसें, होली पर दिल्ली से UP आना-जाना होगा आसान

UP Special Buses: स्पेशल बसों की व्यवस्था होली के त्यौहार और गुड फ्राइडे के साथ पड़ रहे वीकेंड को ध्यान में रख कर की गई है। स्पेशल बसें 22 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेंगी।

Last Updated- March 15, 2024 | 4:36 PM IST
UPSRTC deploys 7000 additional busses for Mahakumbh. Bus sesrvice from every district UPSRTC ने महाकुंभ के लिए 7000 अतिरिक्त बसें तैनात कीं, हर जिले से प्रयागराज के लिए चलेंगी बसें

Uttar Pradesh Special Buses : होली और गुड फ्राइडे के कारण लंबे सप्ताहांत की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) 22 मार्च से 1 अप्रैल तक विशेष बसें चलाएगा।

बता दें कि होली के कारण लोगों की भारी भीड़ से निपटने के लिए यूपी सरकार ने यह निर्णय लिया गया है। होली 24 और 25 मार्च को मनाई जा रही है जबकि उसके बाद गुड फ्राइडे की छुट्टी और वीकेंड भी पड़ रहा है।

विभाग ने बस ट्रैफिक और यात्रा भीड़ की संख्या में वृद्धि के कारण बढ़े हुए यातायात को कंट्रोल करने के लिए अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां 10 दिनों के लिए रद्द कर दी हैं। सब कुछ सही से निपटाने के लिए परिवहन निगम अपने ड्राइवरों और कंडक्टरों को अलग से भत्ता भी देगा।

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस अवधि के दौरान, यात्रियों को दिल्ली से राज्य के पूर्वी हिस्सों की ओर ले जाने के लिए बढ़ी हुई संख्या में बसें चलाई जाएंगी, ताकि यात्री समय पर अपने घर तक पहुंच सकें।

इस अवधि के दौरान परिवहन निगम की सभी बसें लगातार चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि बसों एवं वाहनों के रख-रखाव के लिए प्रत्येक डिपो में मुख्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर से अतिरिक्त असेम्बली एवं स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराये जाएंगे।

कब से कब तक चलेंगी स्पेशल बसें ?

बात दें कि इन स्पेशल बसों की व्यवस्था होली के त्यौहार और गुड फ्राइडे के साथ पड़ रहे वीकेंड को ध्यान में रख कर की गई है। स्पेशल बसें 22 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेंगी।

First Published - March 15, 2024 | 4:36 PM IST

संबंधित पोस्ट