भारत

विवादों में फंसे बौद्ध गुरु Dalai Lama, बच्चे को किस करने का वीडियो हुआ वायरल

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 10, 2023 | 10:48 AM IST

बौद्ध गुरु दलाई लामा एक बार फिर विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बढ़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर उन पर सोशल मीडिया यूजर्स कई सवाल उठा रहे हैं। इस वीडियो में दलाई लामा एक नाबालिग बच्चे के होंठ पर किस करते नजर आ रहे हैं, साथ ही उस बच्चे से अपनी जीभ भी ‘suck’ करने को कह रहे हैं। बता दें कि बच्चा उन्हे सम्मान देने के लिए उनके पास आया था ।

इस वीडियो को ट्विटर यूजर जोस्ट ब्रोकर्स (Joost Broekers) ने शेयर किया है, जिसमें उसने यह सवाल पूछा है कि आखिर दलाई लामा ने ऐसा क्यों किया?

इस वीडियो के वायरल होते ही लोग अलग-अलग तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं। एक वर्ग दलाई लामा के इस व्यवहार की खूब आलोचना कर रहा है। वहीं, दूसरी तरह उनके फॉलोअर्स का मानना है कि बुजुर्ग बौद्ध उस बच्चे के साथ केवल ‘मजाक’ कर रहे थे ।

इसके अलावा, बाल यौन शोषण के शिकार लोगों का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है । लोगों का कहना है कि बच्चा वीडियो में बेहद असहज दिख रहा है ।

बता दें कि यह पहली बार नहीं जब दलाई लामा विवादों में घिरे हों। उन्होंने साल 2019 में एक विवादित बयान दिया था। दलाई लामा ने कहा थी कि यदि कोई महिला उनकी उत्तराधिकारी होती है तो उसे ‘आकर्षक’ होना चाहिए । हालांकि, आलोचनाओं में घिरने के बाद उन्होंने अपने इस विवादास्पद बयान को लेकर माफी मांगी थी ।

First Published : April 10, 2023 | 10:48 AM IST