प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बोइंग से मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका के लिए अपनी उड़ानों को सुचारु कर दिया है। विमानन कंपनी को अमेरिका में 5जी सेवाओं के प्रभाव संबंधी चिंताओं के कारण बुधवार को अपनी अमेरिकी उड़ानों को रद्द करना पड़ा था। हालांकि अब बोइंग 777 विमान के विनिर्माता की ओर से ताजार परिचालन निर्देश प्राप्त होने के बाद उड़ान सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। एयर इंडिया के बोइंग 777 विमान ने गुरुवार की सुबह न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी। दिल्ली से शिकागो और दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ानों को भी कुछ देरी से दोपहर तक रवाना कर दिया गया। कुछ यात्रियों द्वारा ताजा आरटी-पीसीआर जांच कराए जाने के कारण उड़ान में देरी हुई।
एयर इंडिया ने एक ट्वीट में कहा कि अमेरिका के लिए उसकी उड़ानें पिछले दो दिनों के दौरान प्रभावित हुई थीं और शुक्रवार से परिचालन सामान्य हो जाएगा। फिलहाल विमानन कंपनी न्यूयॉर्क, नेवार्क, शिकागो, वाशिंगटन और सैन फ्रांसिस्को के लिए अपनी उड़ानों का संचालन करती है।
बुधवार को देर शाम बोइंग ने विमान में लगे रेडियो अल्टीमीटर पर 5जी सिग्नल के प्रभाव के कारण पैदा होने वाली समस्याओं पर विमानन कंपनी के साथ ताजा तकनीकी निर्देश को साझा किया। इन तकनीकी निर्देशों को फ्लाइट क्रू ऑपरेशन मैनुअल बुलेटिन के रूप में जारी किया गया है जिसमें उड़ान के विभिन्न चरणों में पायलटों के लिए आवश्यक जानकारियां दी गई हैं।
एयर इंडिया ने बोइंग से उड़ान निर्देश हासिल करने के बाद अपने पायलटों के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया भी जारी की है।
अमेरिकी दूरसंचार सेवा प्रदाता एटीऐंडटी और वेरिजॉन ने मंगलवार को घोषणा की थी कि विमानन कंपनियों की तात्कालिक चिंताओं के मद्देनजर वे अपनी 5जी सेवाओं में देरी कर सकती हैं। लेकिन दूरसंचार कंपनियों की ओर से की गई इन घोषणाओं का प्रभाव सीमित रहा। एफएए और विमान बनाने वाली बोइंग एवं एयरबस जैसी कंपनियों को अमेरिकी हवाई अड्डों पर सुरक्षित परिचालन के लिए अभी भी कदम उठाने की आवश्यकता है।