जेपी मॉर्गन की ओर से बेयर स्टीयर्न्स की खरीदारी के लिए प्रस्तावित रकम को बढ़ाने की घोषणा के बाद अमेरिका फेडरल रिजर्व ने अधिग्रहण में अपनी भूमिका को तेज कर दिया है।
फेडरल ने बेयर के 30 अरब डॉलर की संपत्ति के प्रबंधन के लिए एक नई कंपनी का चयन कर लिया है। फेडरल ने मंगलवार को खुलासा किया कि बेयर की संपत्ति की बिक्री और देखरेख के लिए ब्लैकरॉक इंक नाम की एक कंपनी का चयन किया है।
बेयर स्टीयर्न्स के खस्ताहाल होने के बाद वित्तीय बाजार में छाई अनिश्चितता को दूर करने के लिए फेडरल अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रहा है। केंद्रीय बैंक एक तरह से अब इस पूरे मामले को अपने हाथों में लेने की कोशिश में जुटा हुआ है। मंगलवार की इस घोषणा से ऐसा लगता है मानों फेडरल बेयर की खरीदारी के लिए जेपी मॉर्गन को तरलता जुटाने में भी मदद कर रहा हो।
वर्जीनिया में वित्तीय मार्केट्स सेंटर के कार्यकारी निदेशक टॉम स्लेसिंगर ने कहा, ”फेडरल के अध्यक्ष बर्नान्के इस अधिग्रहण को अपनी देखरेख में पूरा कराना चाह रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है।” उन्होंने कहा कि फेडरल इस समय जो काम करने में जुटा हुआ है पूर्व में कभी भी उसे इस तरीके की भूमिका में नहीं देखा गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों फेडरल रिजर्व ने बेयर स्टीयर्न्स को वित्तीय संकट से निकालने के लिए मदद करने की घोषणा की भी। उन्होंने बेयर के लिए तत्काल पैकेज की घोषणा तो की ही थी साथ ही जेपी मॉर्गन की ओर से इसके अधिग्रहण में भी मदद करने की बात कही थी।
फेडरल रिजर्व ने गत 16 मार्च को घोषणा की थी कि वह बेयर की खरीदारी के लिए जेपीमॉर्गन को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगा। फेडरल ने मंगलवार को यह खुलासा किया कि वह किन शार्तों पर फंड उपलब्ध कराएगा और साथ ब्लैक रॉक की ओर से संचालित की जा रही कंपनी के विषय में भी कुछ जानकारी दी। फेडरल ने खुलासा किया कि पहले एक अरब तक के नुकसान जेपी मॉर्गन खुद उठाएगा।
साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि जेपी मॉर्गन को जो ऋण दिया जाएगा वह 10 वर्षों के लिए होगा और उस पर 2.5 फीसदी की दर से ब्याज वसूला जाएगा। फेडरल रिजर्व ने अपने नीतियों का खुलासा तो किया पर इस बात से इनकार किया कि वह बेयर स्टीयर्न्स की खरीदारी के मामले में किसी भी तरह बैक फुट पर है और अपना बचाव कर रहा है।
कुछ लोगों का माना है कि फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष बेन एस बर्नान्के और न्यूयार्क फेडरल के अध्यक्ष टिमोथी गीथनर ने जो कदम उठाए हैं दरअसल वह दायित्व सरकार की बनती थी। इस नए करार के तहत इस नई कंपनी को फेडरल 29 अरब डॉलर का ऋण देगा और जेपी मॉर्गन इस नई कंपनी को एक अरब डॉलर का कर्ज देगा।
अधिग्रहण के लिए कोष का बंटवारा
बेयर स्टीयनर्स के अधिग्रहण के लिए एक नई कंपनी की घोषणा की
अधिग्रहण के लिए 2.5 फीसदी की दर पर दो वर्ष के लिए दिया जाएगा ऋण
पहले एक अरब डॉलर का नुकसान जेपी मॉर्गन उठाएगा
फेडरल की अभूतपूर्व भूमिका की हो रही है चर्चा