facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

FIFA World Cup Live streaming: जियो सिनेमा के यूजर्स पहले ही दिन हुए निराश

Last Updated- December 10, 2022 | 11:11 AM IST

ओपेनिंग सेरेमनी की बात हो या Qatar vs Ecuador मैच की, जियो सिनेमा के भारतीय यूजर्स मैच का पूरा मजा नहीं उठा पाए, क्योंकि जियो सिनेमा पर फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग में दिनभर बफरिंग हो रही थी।
 
एक तरफ जहां दुनिया पश्चिमी एशिया में हो रहे अबतक के सबसे पहले फुटबाल मैच की शानदार शुरुआत की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा रही थी, वहीं भारत के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जियो सिनेमा पर फीफा की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग में लगातार बफरिंग हो रही थी, और जब वीडियो बिना किसी ग्लिच के चलने लगा तो ऑडियो में दिक्कत आने लगी। यह समस्या सिर्फ ओपेनिंग सेरेमनी तक ही सीमित नहीं थी बल्कि, लोग Ecuador और मेजबान देश Qatar के बीच मुकाबले का भी भरपूर लुफ्त नहीं उठा पाए। 

कई यूजर्स तो Twitter पर आकर जियो की वीडियो स्ट्रीमिंग को लेकर अपनी निराशा जताने लगे। 

एक @BreakingBackk नाम के Twitter handle से ट्वीट किया गया कि जियो सिनेमा एक बड़ी मुसीबत बन गया है, भारत में और कोई प्लेटफॉर्म है क्या, ऑनलाइन वर्ल्डकप देखने के लिए, कोई आइडिया? 

बॉलीवुड सिंगर Caralisa Monteiro ने अपने ट्विटर हैंडल (@runcaralisarun से ट्वीट किया, क्या किसी और को भी जियो सिनेमा पर वर्ल्डकप के लाइव टेलीकॉस्ट में परेशानी हो रही है। 

एक और यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल @johnmathewo से ट्वीट किया, "@elonmusk क्या तुम जियो सिनेमा को खरीद सकते हो और उन लोग को बाहर कर सकते हो जिन्होंने फीफा वर्ल्डकप का पूरा मजा बरबाद कर दिया। 

iPad यूजर्स के मुकाबले Smart TV यूजर्स को ज्यादा परेशानी देखने को मिली। iPad यूजर्स के लिए बड़ी परेशानी सिर्फ समय-समय पर ऑडियो के न आने की थी, जबकि Smart TV यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग भी सही से देखने को नहीं मिली। 

ओपेनिंग मैच से पहले जियो सिनेमा ने ट्वीट किया, यूजर्स को अच्छी सुविधा देने के लिए जियो की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसने लोगों को जियो सिनेमा अपडेट करने की सलाह दी, और असुविधा पर खेद जताया। 

हालांकि ऐप अपडेट करने के बाद भी लोगों को स्ट्रीमिंग में परेशानी झेलनी पड़ी। 

Fifa World Cup 2022 ओपेनिंग मैच 

Qatar और Ecuador के बीच मैच रोमांचक रहा। Ecuador की फुटबॉल टीम के कप्तान Enner Valencia ने Qatar के गोलकीपर Saad Al Sheeb को छकाते हुए गेंद को खेल के तीन मिनट अंदर ही गोल पोस्ट में डाल दिया, लेकिन रेफरी ने इसे ऑफसाइड करार दे दिया गया। इसके 12 मिनट के भीतर Valencia को पेनाल्टी मिला, जिसे उसने गोल में तब्दील कर दिया। जैसे ही Al Sheeb नेट के दूसरी साइड गया, Valencia ने बिना मौका गंवाए गोल कर दिया। 

दूसरा गोल खेल के 31वें मिनट में Ecuador की तरफ से किया गया और इस बार भी Valencia ने ही गोल किया। 

इसके साथ ही विश्वकप फुटबॉल के इतिहास, में कतर पहला ऐसा मेजबान देश बन गया जो ओपेनिंग मैच में ही हार गया। 

First Published - November 21, 2022 | 1:46 PM IST

संबंधित पोस्ट