फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने अमेरिका सरकार की क्रेडिट रेटिंग (साख) को घटा दिया है। 2011 के बाद यह पहला मौका है जबकि अमेरिका की रेटिंग घटाई गई है।
रेटिंग एजेंसी, Fitch Ratings ने संघीय, राज्य और स्थानीय स्तर पर बढ़ते कर्ज और पिछले दो दशक में कामकाज के संचालन के मानकों में लगातार गिरावट का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है।
फिच ने अमेरिका सरकार की रेटिंग को एक पायदान घटाकर ट्रिपल ए (AAA) से एए प्लस (AA+) कर दिया है। हालांकि, यह अब भी निवेश श्रेणी की रेटिंग है। फिच ने कहा कि यह इस स्तर पर सबसे ऊंची संभावित रेटिंग है।
ये भी पढ़ें : भारत और ब्रिटेन के बीच FTA के लिए बातचीत का 12वां दौर 7 अगस्त से होगा शुरू
Fitch Ratings का यह कदम दर्शाता है कि बढ़ते राजनीतिक ध्रुवीकरण तथा खर्च और करों पर अमेरिका में बार-बार होने वाले गतिरोध के कारण अमेरिकी करदाताओं को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
क्रेडिट रेटिंग में कमी अमेरिका सरकार के लिए कर्ज की लागत बढ़ा सकती है। अमेरिका के इतिहास में यह दूसरा मौका है जबकि जबकि उसकी साख घटाई गई है। इससे पहले 2011 में रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने सरकार की ऋण सीमा पर चले लंबे गतिरोध के बाद उसकी एएए रेटिंग को घटा दिया था।
ये भी पढ़ें : CPEC के तहत सहयोग में तेजी लाने के लिए पाकिस्तान, चीन ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए