अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर ब्रेक लगाने वाला ऋण संकट अब कारों को रोकने में लगा है। जी आप ठीक समझ रहे हैं, समय पर ऋण नहीं देने पर आपकी कार सड़क पर खुद-ब-खुद चलनी बंद हो जाएगी।
ऋण देने वाली कंपनियों और ऑटोमोबाइल विक्रेता अब कार में कुछ इस तरह का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र लगा रहे हैं जिससे कार खरीदने वाला अगर अपनी किश्त की अदाएगी नहीं करता है तो यंत्र अपना काम शुरु कर देता है।मिशीगन स्थित कार लोन कंपनी लेंडर फाइनैंस उच्च ऋण जोखिम वाले सभी ग्राहकों के वाहन में इस यंत्र को लगा रही है।
लेंडर फाइनैंस के रिचर्ड वैनडरपोर्ट कहते हैं, ‘किसी व्यक्ति द्वारा बिल का भुगतान कराने का यह अच्छा तरीका है।’कैलिफोर्निया स्थित कंपनी सिकुरस लगभग ढाई लाख कारों में अपना ‘ऑन टाइम’ स्वचालित पुनर्धिकार यंत्र लगा चुकी है। किश्त पर खरीदी गई कार के किश्त अदायगी का वक्त नजदीक आने पर यह यंत्र कार के ड्राइवर को रंगीन प्रकाश के माध्यम से सूचना देता है।
सिकुरस के मुख्या कार्यकारी अधिकारी माइक साइमन समझाते हैं, ‘ अगर आप समय पर किश्तों का भुगतान करते हैं तो इस येत्र से हरा प्रकाश निकलेगा और जब आप भुगतान में देरी करते हैं तो प्रकाश का रंग पीला हो जाता है।’
साइमन ने कहा कि ‘ऑन टाइम’ यंत्र के बार-बार चेताने के बावजूद अगर कोई व्यक्ति अपनी किश्त अदा नहीं करता है तो यह यंत्र बालना शुरु कर देता है कि ‘ मैं आपको बता दूं कि आज भुगतान का अंतिम दिन है और जल्दी ही आप अपनी कार स्टार्ट करने में सफल नहीं होंगे।’भुगतान हो जाने पर ड्राइवर या कार के मालिक को एक कोड दिया जाता है जिसे ‘ऑन टाइम’ यंत्र में डालने के बाद वह अपनी कार फिर से स्टार्ट कर सकता है।
साइमन ने कहा कि ‘ऑन टाइम’ यंत्र में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम भी लगा होता है जिससे ऋण देने वाली कंपनी या बैंक जिस स्थान पर कार होता है उसकी पहचान कर लेती है और फिर अपने कब्जे में ले लेती है अगर ऋण लेने वाला व्यक्ति पूर्णत: डीफॉल्ट हो जाता है। इस साल की पहली तिमाही में सिकुरस के ‘ऑन टाइम’ यंत्र की बिक्री में 30 प्रतिशत की व1ध्दि हुई है और कंपनी जल्दी ही इसें विदेशी बाजारों में उतारने वाली है। कंपनी के वितरक ब्रिटेन, चीन और दुबई में हैं।