India-Canda Dispute : भारत ने गुरुवार को कनाडा के लिए अपनी वीजा सेवाएं ‘‘अगले नोटिस तक स्थगित’’ कर दी हैं। जून में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में गिरावट के बीच यह कदम उठाया गया है।
Indian Visa services in Canada suspended till further notice
Read @ANI Story | https://t.co/b07tolokwG#India #visa #Canada pic.twitter.com/COLHlloPZD
— ANI Digital (@ani_digital) September 21, 2023
सूत्रों ने बताया कि भारत ने मौजूदा विवाद के मद्देनजर कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित कर दी है।
यह भी पढ़ें : कनाडा जाने वाले लोगों को भारत ने दी वार्निंग, ट्रूडो के आरोप के बाद विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
कनाडाई नागरिकों के वीजा आवेदनों की प्रारंभिक जांच का काम करने वाली एक निजी एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर एक सूचना जारी की है कि भारतीय वीजा सेवाओं को ‘‘अगले नोटिस तक निलंबित’’ कर दिया गया है।