वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका जल्द ही व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की अगली मंत्रिस्तरीय बैठक अमेरिका में करेंगे, जिसमें व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के रास्ते निकालने को लेकर बातचीत होगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि अमेरिका के लॉस एंजलिस शहर में टीपीएफ की बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि दोनों देश ‘बेहतर परिणाम वाले और नए क्षेत्रों में’ काम के लिए सामने आएंगे, जिसके लिए दोनों देशों की टीम को एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने का लक्ष्य सौंपा गया है।
पिछले साल नवंबर में अमेरिका की वाणिज्य मंत्री (यूएसटीआर) कैथरिन ताई और गोयल ने नए सिरे से बहाल किए गए टीपीएफ की पहली बैठक नई दिल्ली में की थी। यह बैठक 4 साल के अंतराल के बाद हुई थी। दोनों देशों ने उम्मीद जताई थी कि कृषि, गैर कृषि सामान, सेवाओं, निवेश और बौद्धिक संपदा अधिकार से जुड़े मसलों का कुछ समाधान कर लिया जाएगा।
गोयल इस समय सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजलिस के 6 दिन के दौरे पर हैं, जिसमें सैन फ्रांसिस्को में आयोजित भारत अमेरिका रणनीतिक साझेदारी मंच सम्मेलन में शामिल होना और 8-9 सितंबर को लॉस एंजलिस में इंडो पैसिफिक इकनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्परिटी (आईपीईएफ) सम्मेलन में हिस्सा लेना शामिल है। 2019 में भारत अंतिम समय में क्षेत्रीय समग्र आर्थिक साझेदारी (आरईसीपी) सौदे से बाहर हो गया था, उसके बाद आईपीईएफ भारत का पहला बहुपक्षीय समझौता होगा। यूएसटीआर कैथरिन ताई और अमेरिका की वाणिज्य सचिव जिना रैमोंडो के साथ भी गोयल की द्विपक्षीय बैठक की है।