स्थायी नौकरी के झूठे वादे का दावा करने वाले करीब 100 भारतीय श्रमिक व्हाइट हाउस मार्च कर गेस्ट वर्कर प्रोग्राम के प्रतीकात्मक विरोध के रूप में अपनी एच2बी वीजा लौटाएंगे।
मिसीसिपी गोदी पर गुलामों जैसा व्यवहार की शिकायत करने वाले भारतीय श्रमिकों ने अपने पूर्व नियोक्ता सिग्नल इंटरनेशनल के खिलाफ जांच में संसदीय हस्तक्षेप की भी मांग की। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो वे वीजा को लौटाने का मन बना रहे हैं।