नोवार्तिस एजी नेस्ले के एलकन इंक में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इसके लिए नोवार्तिस को 11 अरब डॉलर चुकाने पड़ेंगे।
कंपनी की इच्छा इस हिस्सेदारी के बाद एलकन पर अपने कब्जे को और बढ़ाना भी है। अगर ऐसा होता है तो नोवार्तिस आई केयर प्रोडक्ट के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी बन कर उभरेगी।
नोवार्तिस स्विट्जरलैंड की दूसरी सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल्स कंपनी है। कंपनी को इस हिस्सेदारी के एवज में प्रति शेयर 143.18 डॉलर चुकाने पड़ेंगे। कंपनी में इस हिस्सेदारी के बाउ नोवार्तिस की बिक्री में 5.6 अरब डॉलर का इजाफा होने की उम्मीद है और इसके साथ ही कांटेक्ट लेंस के उपचार, ग्लॉकोमा दवाएं और कैट्रेक्ट सर्जरी उत्पाद के क्षेत्र में नोवार्तिस की दखल हो जाएगी।
कंपनी को जेनेरिक दवाओं में मिल रही प्रतिस्पद्र्धा को बराबरी की टक्कर देने के लिए यह अधिग्रहण फायदेमंद साबित होगा। साथ ही कंपनी के लिए राजस्व में वृद्धि का यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है। वहीं दूसरी ओर नेस्ले को अपने कर्जों को चुकाने के लिए पैसे की आवश्यकता है। इस लिहाज से इस हिस्सेदारी से मिलने वाले पैसे को कंपनी कर्ज चुकाने के लिए कर सकती है।
इस हिस्सेदारी की खबर के बाद नोवार्तिस के शेयरों में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस वर्ष अब तक कंपनी के शेयरों के भाव 16 फीसदी तक गिर चुके हैं। इसके पहले भी नोवार्तिस 2005 में 13 अरब डॉलर में जेनेरिक दवा बनाने वाली कंपनी हेक्सल एजी ऐंड इओन लैब्स इंक का और 2006 में 5.7 अरब डॉलर में शिरोन कॉरपोरेशन का अधिग्रहण कर चुकी है।
नोवार्तिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डैनियल वासेला ने कहा कि यह हिस्सेदारी हमारी हेल्थकेयर बाजार के हाई ऐंड सेक्टर में दखल को बढ़ाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।
उन्होंने कहा कि नोवार्तिस और एलकन की जोड़ी बनने से आई केयर क्षेत्र में उनके कारोबार को विकसित होने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि इसके पहले 21 फरवरी को नेस्ले के अध्यक्ष पीटर ब्राबेक ने कहा था कि एलकन खुद अपने दम पर कारोबार करने में समर्थ है। उन्होंने कहा था कि नेस्ले और एलकन में से किसी को एक दूसरे की जरूरत नहीं है। नेस्ले ने 1977 में अमेरिका में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए एलकन को खरीदा था।
खाद्य उद्योग के बाहर एलकन नेस्ले का दूसरा अधिग्रहण था। नेस्ले ने इसके पहले 2002 में प्रति शेयर 33 डॉलर की दर पर एलकन का कुछ हिस्सा बेच दिया था। ऐसी संभावना है कि जनवरी 2010 और जुलाई 2011 के बीच नोवार्तिस एलकन में और 52 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद सकती है।