पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि उनकी सरकार निर्यात के लिए समान प्रतिस्पर्धा का माहौल मुहैया कराएगी ताकि चीन और भारत जैसे देशों से प्रतिस्पर्धा की जा सके।
गिलानी ने फेडरेशन आफ पाकिस्तान चेंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि निर्यातकों को समान प्रतिस्पर्धा का माहौल मुहैया कराया जा सके ताकि चीन भारत श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे देशों के साथ प्रतिस्पर्धा की जा सके। उन्होंने कहा कि देश को विदेशी निवेशकों का विश्वास बढ़ाने के लिए भी ठोस कदम उठाने की जरूरत है।