भारी बाढ़ के कारण मची तबाही से जूझ रहा पाकिस्तान भारत से खाने-पीने की जरूरी चीजें मंगाने पर विचार कर सकता है। सोमवार को पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बाढ़ की वजह से देश भर में फसलें बरबाद हो जाने के कारण सरकार लोगों की मदद के लिए ‘भारत से सब्जियां तथा खानेपीने की अन्य चीजें आयात करने पर विचार कर सकती है।’
मंत्री ने यह बात एक प्रश्न के उत्तर में कही। पाकिस्तान में आई भारी बाढ़ के बीच वहां फलों तथा सब्जियों की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति पर असर पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ के कारण पाकिस्तान में 1,100 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। दोनों देशों के बीच तनाव के कारण आपसी व्यापार प्रभावित है।
अगस्त 2019 में भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद इमरान खान के नेतृत्व वाली तत्कालीन पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ हर प्रकार का व्यापार समाप्त कर दिया था। हालांकि कोविड-19 महामारी के बाद पाकिस्तान ने मई 2020 में भारत से दवाओं के आयात की इजाजत दे दी थी। भारत ने भी फरवरी 2019 में पाकिस्तान से तरजीही मुल्क का दर्जा वापस ले लिया था।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से होने वाले हर प्रकार के आयात पर 200 फीसदी शुल्क लगा दिया था। हालांकि उसने आयात या निर्यात पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई थी। इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनैशनल इकनॉमिक रिलेशंस (इक्रियर) में प्रोफेसर निशा तनेजा कहती हैं कि आगे चलकर दोनों देशों का व्यापार केवल आपदा की स्थितियों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। कोशिश यह होनी चाहिए कि व्यापार का विस्तार हो और वह केवल जरूरी चीजों तक सीमित न रहे।
तनेजा ने कहा, ‘यह निर्णय एक अवसर मुहैया कराता है ताकि पाकिस्तान के साथ कारोबार लायक वस्तुओं की तादाद बढ़ायी जाए। पाकिस्तान पहले भारत से दवाओं और संबंधित कच्चे माल के आयात की इजाजत दे चुका है। वह भारत से आयात की जा सकने वाली वस्तुओं की सूची का विस्तार कर रहा है।’दोनों देशों के बीच तनाव के बावजूद मौजूदा वित्त वर्ष के आरंभ से ही भारत से पाकिस्तान का आयात बढ़ रहा है।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के शुरुआती तीन महीनों के दौरान पाकिस्तान ने भारत से 20.48 करोड़ डॉलर की वस्तुओं का आयात किया जो पिछले वर्ष से 73 फीसदी अधिक था। इस आयात में चीनी तथा औषधीय उत्पाद अहम थे। इनके अलावा पाकिस्तान ने चाय, मसाले, फल-सब्जियों और कपड़ों का आयात किया।
अप्रैल से जून तिमाही के दौरान भारत ने पाकिस्तान से 1.7 करोड़ डॉलर का मामूली आयात किया। वित्त वर्ष 2019 में दोनों देशों के बीच 2.6 अरब डॉलर मूल्य का व्यापार हुआ था जो वित्त वर्ष 20, 21 और 22 में घटकर क्रमश: 83.1 करोड़ डॉलर, 32.9 करोड़ डॉलर तथा 51.6 करोड़ डॉलर रहा।