वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की तरफ से आज जारी वक्तव्य के मुताबिक भारत और ब्रिटेन ने दोनों देशों के मध्य मुक्त व्यापार (एफटीए) समझौते पर चर्चा का दूसरा चरण पूरा कर लिया है।
इस दौर की चर्चा के दौरान मसौदा समझौता के विषय वस्तु को साझा किया गया और समझौता का हिस्सा बनने वाले अधिकांश अध्यायों पर चर्चा की गई। दोनों पक्षों की ओर से तकनीकी विशेषज्ञों ने मिलकर 64 अलग अलग सत्रों में चर्चा की जिनमें 26 नीतिगत क्षेत्रों को शामिल किया गया। वक्तव्य में कहा गया, ‘भारतीय अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने लंदन में तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की। ये चर्चाएं हाइब्रिड प्रकार से आयोजित की गईं यानी कि चर्चा करने वालों में से कुछ लोग ब्रिटेन के समर्पित चर्चा केंद्र पर आए और कुछ लोग आभासी तरीके से जुड़े।’ भारत तीसरे दौर की चर्चा की मेजबानी अप्रैल 2022 में करेगा। दोनों देशों ने औपचारिक रूप से जनवरी में एफटीएपर चर्चा की शुरुआत की थी।