श्रीलंका के 2023 के बजट का लक्ष्य राजकोषीय घाटे को पिछले वित्त वर्ष के अनुमानित 9.9 प्रतिशत से घटाकर 6.8 प्रतिशत करना है। मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ सदस्य ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संकटग्रस्त द्वीपीय राष्ट्र के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा से पहले यह जानकारी दी।
श्रीलंका अभूतपूर्व आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जिससे यहां ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी हो गई है। हाल के दिनों में 2.2 करोड़ लोगों के देश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शनों के बाद पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को देश से भागने और अपने पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। मंत्रिमंडल के प्रवक्ता और सूचना मंत्री बंडुला गुनावर्धने ने मंगलवार को कहा कि श्रीलंका की इस वित्त वर्ष में बजट घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 6.8 प्रतिशत तक कम करने की योजना है। 2022 में यह आंकड़ा अनुमानित 9.9 प्रतिशत था।
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023 से 2025 के लिए एक राजकोषीय रूपरेखा को मंजूरी दी है। गुनावर्धने ने कहा कि हमें कर्ज का प्रबंधन करने, मुद्रा की छपाई को कम करने और मुद्रास्फीति को कम करने के लिए घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के पांच प्रतिशत तक लाना होगा। आईएमएफ के प्रतिनिधिमंडल के दौरे से पहले राजकोषीय घाटे के लक्ष्य की घोषणा की गई। द्वीपीय राष्ट्र को 24 से 31 अगस्त के बीच कर्मचारी स्तर के समझौते पर पहुंचने के लिए बातचीत दोबारा शुरू करनी है।