प्रमुख आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने नवंबर 2026 तक टोरंटो वाटरफ्रंट मैराथन ऐंड वर्चुअल रेस का नया टाइटल प्रायोजक और आधिकारिक आईटी सेवा एवं प्रौद्योगिकी परामर्श भागीदार बनने के लिए कनाडा रनिंग सिरीज (सीआरएस) के साथ साझेदारी की है।
इससे पहले टीसीएस ने टीसीएस न्यूयॉर्क सिटी मैराथन के टाइटल एवं प्रौद्योगिकी प्रायोजन के लिए अपनी साझेदारी का नवीनीकरण कराया था। इसके अलावा उसने इसी साल टीसीएस लंदन मैराथन का नया टाइटर एवं प्रौद्योगिकी प्रायोजक भी बनी थी।
टीसीएस कनाडा के कार्यकारी निदेशक एवं कंट्री हेड सुमन रॉय ने कहा, ‘किसी मैराथन के संचालन से आपको भरोसा होता है कि आप कुछ भी कर सकते हैं। हम अपने स्थानीय समुदआयों के बीच नवोन्मेषी तकनीकी एवं उल्लेखनीय पहल के साथ टोरंटो वाटरफ्रंड मैराथन के अनुभव को बेहतर करने के लिए अधिक इंतजार नहीं कर सकते हैं।’
टीसीएस और सीआरएस ने एक नए आधिकारिक रेस ऐप के जरिये कनाडा में मैराथन दौड़ को भुनाने की योजना बनाई है। वह अपने प्रकार के पहले पर्यावरण प्रभाव को मापने वाले कैल्कुलेटर की पेशकश करेगी जो धावकों और दर्शकों को पर्यावरण पर प्रभाव का आकलन करने में समर्थ बनाएगा। टीसीएस दुनिया भर के सभी धावकों और दर्शकों को एक हाइब्रिड एवं बेहतरीन दौड़ अनुभव प्रदान करने के लिए सीआरएस के साथ मिलकर काम करेगी।