विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के मकसद से रिलायंस इंडस्ट्रीज, वीडियोकोन, मोजर बेयर, टाइटन एनर्जी, केएसके एनर्जी वेंचर्स और सिग्नेट सोलर ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को प्रस्ताव सौंपा है।
इन कंपनियों ने सरकारी नीति के तहत यह प्रस्ताव भेजा है। आधिकारिक बयान के मुताबिक अभी तक सरकार को छह कंपनियों से करीब 60 हजार करोड़ रुपए मूल्य के सात निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसके तहत कंपनियां पॉलिसिलिकॉन, सोलर सेल्स, सोलर फोटोपोलैटिक मॉडयूल्स (एसपीवी), सेमीकंडक्टर उपकरण आदि का निर्माण करेंगी। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश प्रस्ताव पेश किया है।
कंपनी नवी मुंबई, हैदराबाद, मैसूर या हरियाणा में एक इकाई की स्थापना कर सकती है, जहां करीब 4000 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। दूसरी इकाई गुजरात के जामनगर में स्थापित किया जाएगा। जहां पोलिसिलिकॉन, सिंगल क्रिस्टल, एसपीवी मॉडयूल्स आदि का निर्माण करने की योजना है। अगर यह इकाई स्थापित की जाती है, तो 11,000 कुशल लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा।
भरती सरकारी झोली
कंपनी : निवेश
रिलायंस : 30 हजार करोड़ रुपये
वीडियोकोन : 8 हजार करोड़ रुपये
मोजर बेयर : 6 हजार करोड़ रुपये
टाइटन एनर्जी : 5,880 करोड़ रुपये
केएसके एपर्जी वेंचर्स : 3,211 करोड़ रुपये
सिग्नेट सोलर : 9,672 करोड़ रुपये