Captain Vijaykanth passes away: देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (DMDK) के फाउंडर और गुजरे जमाने के लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजयकांत (Vijaykanth) का गुरुवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया।
‘मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड ट्रॉमेटोलॉजी (MIOT) इंटरनेशनल’ ने कहा, ‘‘विजयकांत को निमोनिया के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था इसके बाद से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद 28 दिसंबर 2023 की सुबह उनका निधन हो गया।’’
#WATCH | Tamil Nadu: Actor and DMDK Chief Captain Vijayakanth passes away at a hospital in Chennai.
(Visuals from Captain Vijayakanth's residence in Chennai) pic.twitter.com/pNd6ieJWOh
— ANI (@ANI) December 28, 2023
इससे पहले उनकी पार्टी ने कहा कि विजयकांत COVID के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें सांस लेने की समस्याओं के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया था।
इस साल नवंबर से अभिनेता से नेता बने अभिनेता स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे। विजयकांत की पत्नी प्रेमलता विजयकांत ने 15 दिसंबर को डीएमडीके के महासचिव के रूप में कार्यभार संभाला था।
महासचिव के रूप में प्रेमलता विजयकांत ने पार्टी और उसके सदस्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। तमिल में बोलते हुए उन्होंने कहा, “विजयकांत ने अब मुझे महासचिव पद की जिम्मेदारी दी है। इस पार्टी की स्थापना लोगों के कल्याण के लिए की गई थी और मैं आप सभी के साथ मिलकर काम करूंगी।”
विजयकांत के निधन के बारे में जानने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत इंडस्ट्री के अभिनेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके निधन से तमिलनाडु की राजनीति में एक ऐसा शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विजयकांत जी के निधन से बेहद दुखी हूं। वह तमिल फिल्म जगत के एक किंवदंती रहे, जिन्होंने अपने करिश्माई प्रदर्शन ने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया।”
उन्होंने कहा, “एक राजनीतिक नेता के रूप में वह सार्वजनिक सेवा के लिए बेहद प्रतिबद्ध थे। उन्होंने तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर एक स्थाई प्रभाव छोड़ा। उनके निधन से एक शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा।”
(पीटीआई-भाषा के इनपुट के साथ)