चर्चित योग गुरु स्वामी रामदेव योग में नाम कमाने के बाद अब खाद्य वस्तुओं के कारोबार पर ध्यान लगा रहे हैं।
जी हां, बाबा अब जूस बेचेंगे और इसके लिए पंजाब सरकार की दो जूस फैक्ट्रियों को खरीदने की योजना बना रहे हैं। स्वामी रामदेव के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि पतंजलि आयुर्वेद कंपनी का इस समय 400 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार चल रहा है और हर साल इसका तेजी से विस्तार हो रहा है।
स्वामी रामदेव ने इस साल के शुरू में पंजाब में होशियापुर और अबरोर में पंजाब सरकार की ओर से स्थापित जूस बनाने की दो फैक्ट्रियों को खरीदने संबंधी प्रस्ताव राज्य सरकार के सामने रखा था। हालांकि इस बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। स्वामी रामदेव के प्रवक्ता सुरेंद्र तिजारावाला ने बताया कि इन दोनों फैक्ट्रियों में पहले से ही पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के ब्रांड का आंवला और ग्वारपाठे का जूस ठेके में बन रहा है और ये दोनों जूस खासे लोकप्रिय हो रहे हैं।
भविष्य में बाबा रामदेव आंवला, लौकी, टमाटर, करेला, खीरा, गेहूं, ज्वार, जामुन और सब्जियों का जूस तथा गाय दूध के विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने पर विचार कर रहे हैं। तिजारावाले ने बताया कि वर्तमान समय में पतंजलि आयुर्वेद कंपनी ने तीन प्रकार के आंवला औलेविरा और औलेविरा औरेंज नामक जूस शुरू किए है जो बहुत ही लोकप्रिय हो रहे हैं। इसके अलावा कंपनी 6 प्रकार के शर्बत 5 प्रकार की कैंडीज भी बनाती है। हाल ही में कंपनी ने जूस निर्माण के क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये की राशि का निवेश किया है।