Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस ने भी एक बड़ा दांव खेला है। महिला वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद हर महीने महिलाओं को 2500 रुपए देने की घोषणा की है। इसकी घोषणा करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि सरकार बनने के बाद पहली बैठक में ही इस योजना की मंजूरी दे दी जाएगी। कांग्रेस ने इसे ‘प्यारी दीदी स्कीम’ का नाम दिया है।
‘प्यारी दीदी स्कीम’ की घोषणा करते हुए दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ही महिलाओं के हित में काम करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा, “हमने कर्नाटक में भी सरकार बनते ही समाज कल्याण की अपनी योजना को तुरंत लागू कर दिया था। महिला सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस ही सबसे सही पार्टी है। दिल्ली में भी सत्ता में आते ही हम तुरंत इस योजना को लागू करेंगे।”
आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पहले ही ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की घोषणा कर चुके हैं। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। केजरीवाल ने यह भी वादा किया कि अगर उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव जीतती है, तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि यह राशि चुनावों के बाद लाभार्थियों के खातों में जमा की जाएगी। मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी है, और महिलाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू होगा।
आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों घोषणा कि थी अगर उनकी पार्टी सत्ता में दोबारा वापसी करेगी तो वह मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये का मासिक भत्ता देंगे। केजरीवाल ने सोमवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने इसके लिए ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ शुरू करने का ऐलान किया। केजरीवाल ने घोषणा ऐसे समय में की गई है जब दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
इन चुनावी वादों के साथ ‘आप’ लगातार चौथी बार सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल ने कहा था, ‘‘पुजारी और ग्रंथी हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, लेकिन उनकी अक्सर उपेक्षा की जाती है। देश में पहली बार, हम उन्हें समर्थन देने के लिए एक योजना शुरू कर रहे हैं जिसके तहत उन्हें 18,000 रुपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा।’’