Forbes India ने भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों की लिस्ट जारी कर दी है। ग्लोबल मीडिया कंपनी फोर्ब्स की तरफ से जारी इस लिस्ट में भारत के अरबपति उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फिर से टॉप पोजीशन पर कब्जा कर लिया है। फोर्ब्स इंडिया (Forbes India) ने 2023 के अरबपतियों की लिस्ट जारी करते हुए ये जानकारी दी है, जिसमें बताया गया है कि 92 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अंबानी भारत के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं।
मुकेश अंबानी की कमाई में इस तरह की बढ़ोतरी के कई मायने हैं। हाल ही में मुकेश अंबानी ने अपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को एक डायवर्सीफाइड ग्रुप में बदल दिया और 92 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया। BlackRock के साथ परिसंपत्ति प्रबंधन (AUM) जॉइंट वेंचर वाली जियो फाइनैंशियल सर्विसेज को बंद करने और लिस्टिंग करने के तुरंत बाद, अंबानी ने अगस्त में अपने तीन बच्चों को रिलायंस के बोर्ड में नॉन-एग्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर्स के रूप में नियुक्त करके अपनी उत्तराधिकार योजना को मजबूत किया।
फोर्ब्स लिस्ट में नंबर 1 बनने के बाद मुकेश अंबानी ने गौतम अदाणी को एक रैंक नीचे कर दिया। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी 68 बिलियन डॉलर के नेट वर्थ के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए। इसके पीछे की बड़ी वजह हिंडनबर्ग रिपोर्ट के कारण समूह पर आया संकट मानी जा रही है। बता दें कि अदाणी की पहले नेटवर्थ 82 अरब डॉलर थी, जिसमें इस रिपोर्ट के बाद गिरावट देखने को मिली।
सॉफ्टवेयर कंपनी के कारोबार में लीडर शिव नादर अपने पहले की रैंकिंग से 2 पायदान छलांग मारकर तीसरे नंबर पर भारत के सबसे अमीर उद्योगपति बन गए। इसके पीछे HCL के शेयरों में पिछले एक साल में आई 42 फीसदी की तेजी मानी जा रही है।
पावर और स्टील ग्रुप ओपी जिंदल ग्रुप की सावित्री जिंदल के नेटवर्थ में 46 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई। इस छलांग के साथ सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 24 अरब डॉलर हो गई और वह चौथी रैंक पर अपनी जगह बनाने में सफल रहीं। नेटवर्थ में इतने इजाफे का श्रेय आंशिक रूप से उनके बेटे सज्जन जिंदल द्वारा पोर्ट्स यूनिट JSW Infrastructure का सितंबर में आए IPO को जाता है।
फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि एवेन्यू सुपरमार्ट के राधाकृष्ण दमानी पांचवे सबसे अमीर इंसान रहे। लिस्ट के टॉप 5 में नाम दर्ज कराने वाले दमानी की नेटवर्थ 27.6 बिलियन डॉलर से घटकर 23 बिलियन डॉलर हो गई है।
फोर्ब्स की टॉप 100 रिच लिस्ट में कई ऐसे उद्योगपति भी शामिल हैं जिनकी नेटवर्थ कम समय में काफी तेजी से बढ़ी। इनमें इंदर जयसिंघानी शामिल हैं, जिनकी संपत्ति प्रतिशत के हिसाब से सबसे अधिक है, क्योंकि उनकी तार और केबल कंपनी, पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) को बढ़ती इलेक्ट्रिसिटी से फायदा हुआ और उनके परिवार की संपत्ति लगभग दोगुनी होकर 6.4 बिलियन डॉलर हो गई। फार्मा ब्रदर्स रमेश और राजीव जुनेजा को उनकी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) की मई में लिस्टिंग से 64% की अच्छी बढ़त मिली।
फोर्ब्स की लिस्ट में साल 2023 में केवल तीन नए लोगों की एंट्री हुई है। दुबई हेड क्वार्टर वाली रिटेल बिक्री कंपनी लैंडमार्क ग्रुप की अध्यक्ष रेणुका जगतियानी ने अपने पति मिकी जगतियानी का स्थान लिया है, जिनकी मई में मृत्यु हो गई थी।
एशियन पेंट्स दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में है। जिनकी संक्षिप्त बीमारी के बाद सितंबर में मृत्यु हो गई थी। तीसरे नए एंट्री करने वाले अमीर इंसानों में कपड़ा निर्यातक K.P.R. Mill के फाउंडर के.पी. रामासामी का नाम शामिल है। बता दें कि चार भाइयों में सबसे बड़े श्रीचंद हिंदुजा की मई में मृत्यु हो गई और वह संपत्ति अब हिंदुजा परिवार के अंतर्गत लिस्टेड है।