facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

GLobal Hunger Index: क्या सचमुच भारत की स्थिति खराब या फिर गणना प्रणाली भ्रामक

Last Updated- December 11, 2022 | 1:38 PM IST

ग्लोबल हंगर इंडेक्स के नवीनतम जारी आंकड़े में भारत 127 देशों की सूची में 107 वें स्थान पर आ गया है। साल 2021 में भारत 116 देशों में 101वें स्थान पर था। GHI हंगर इंडेक्स में भारत को 29.1 स्कोर के साथ गंभीर स्तर के श्रेणी में रखा गया है। हालांकि यह साल 2000 के 38.8 अंक के खतरनाक स्तर में सुधार को दर्शाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में बाल पोषण का प्रदर्शन काफी चिंताजनक है।
लेकिन भारत सरकार ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि हंगर इंडेक्स गलत है और इसमें भारत की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है।

GHI क्या है, इसे कैसे मापा जाता है और केन्द्र सरकार ने इसकी वार्षिक रिपोर्ट का विरोध क्यों किया है ?
ग्लोबल हंगर इंडेक्स

GHI वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भूख को मापता और ट्रैक करता है। यह सूचकांक तीन क्षेत्रों के चार बिंदुओं को मैप करता है। इसमें बाल मृत्यु दर के तहत पांच वर्ष से कम आयु का मृत्यु दर, खाद्य आपूर्ति के कारण कुपोषण, चाइल्ड स्टंटिंग  (बच्चों में नाटापन की दर)  और चाइल्ड वेस्टिंग (ऊंचाई के हिसाब से कम वजन)  शामिल है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से चाइल्ड स्टंटिंग में गिना जाता है। 
GHI मुख्य रूप से अमेरिका और अन्य देशों में स्थित बहुपक्षीय एजेंसियों और संगठनों से डेटा प्राप्त करता है ताकि भाग लेने वाले सभी देशों के लिए प्रत्येक बिंदुओं के तहत स्कोर की गणना की जा सकें। इन संगठनों में खाद्य और कृषि संगठन (FAO) और यूनिसेफ शामिल हैं।

तीन बिंदुओं के तहत 4 क्षेत्रों में प्रत्येक को 1988 के बाद से उस संकेतक के लिए दुनिया भर में देखे गए उच्चतम स्तर के देशों के मूल्यों के आधार पर एक मानकीकृत स्कोर दिया जाता है। उदाहरण के लिए इस अवधि में अगर कुपोषण के लिए उच्चतम मूल्य 76.5 प्रतिशत है इसलिए मानकीकरण की सीमा 80 प्रतिशत निर्धारित की गई है। अगर किसी देश का कुपोषण 40 प्रतिशत है तो उसका मानकीकृत कुपोषण स्कोर 50 होगा।
मानकीकृत अंको को फिर प्रत्येक देश के लिए GHI स्कोर की गणना के लिए इकट्ठा किया जाता है। कुपोषण और बाल मृत्यु दर प्रत्येक GHI स्कोर में एक तिहाई का योगदान देता है जबकि चाइल्ड स्टंटिग का प्रत्येक स्कोर में छठा भाग रहता है। GHI स्कोर को 100 पॉइंट स्केल पर चिह्नित किया जाता है, जहां 0 सबसे अच्छा स्कोर (कोई भूख नहीं) है और 100 सबसे खराब है। मापदंड रैंकिंग पैमाने के संदर्भ में 9.9 के बराबर या उससे नीचे के स्कोर को "कम" के रूप में वर्गीकृत किया गया है, 10.0 से 19.9 को "मध्यम" के रूप में वर्गीकृत किया गया है, 20.0 से 34.9 गंभीर है, 35.0 से 49.9 खतरनाक है और, 50.0 या उससे अधिक है बेहद खतरनाक है।

GHI ने 2015 में अपनी कार्यप्रणाली में संशोधन किया था जिसके कारण अधिकांश देशों के GHI स्कोर में ऊपर की ओर बदलाव आया है।
भारत का स्थान और आपत्ति

सार्क देशों में भारत दूसरे स्थान पर है, जिसमें पाकिस्तान 99वें, बांग्लादेश 84वें, नेपाल 81वें और यहां तक कि संकटग्रस्त श्रीलंका 64वें स्थान पर है। केवल अफगानिस्तान 109वें स्थान पर है। मालदीव और भूटान को स्थान नहीं दिया गया।
SAARC देशों में भारत का खराब स्कोर के मामले में दूसरे स्थान पर है। भारत से बेहतर स्थिति पाकिस्तान 99वें, बांग्लादेश 84वें, नेपाल 81वें और यहां तक कि संकटग्रस्त श्रीलंका 64वें की है। सिर्फ अफगानिस्तान 109 वें स्थान पर है। मालदीव और भूटान को कोई स्थान नहीं मिला है।

भारत में चाइल्ड वेस्टिंग 19.3 प्रतिशत के साथ दुनिया में सबसे अधिक है। हालांकि चाइल्ड स्टंटिग में सुधार हुआ है। यह साल 2000 में 54.5 प्रतिशत के मुकाबले अब 35.5 प्रतिशत पर आ गया है लेकिन अभी भी यह बहुत अधिक है। इसी तरह 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर भी 2006 के 7.1 और 2012 के 5.2 के मुकाबले 2022 में 3.3 पर आ गया है।
भारत सरकार ने GHI के पिछले दो आंकड़ो को मुख्य रूप से दो प्रमुख उद्देश्यों में बनाकर रखा है। महिला और बाल विकास मंत्रालय (MWCD) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सूचकांक की गणना के लिए उपयोग किए जाने वाले चार संकेतकों में से तीन बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित हैं और पूरी आबादी का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा MWCD का दावा है कि FAO द्वारा इस्तेमाल किए गए खाद्य असुरक्षा अनुभव स्केल (FIES) सर्वेक्षण मॉडल के आधार पर अल्पपोषित आबादी काफी छोटे स्तर यानी सिर्फ 3000 पर किया गया है।

वेबसाइट में यह भी उल्लेख किया गया है कि GHI पूरे देश में भूख के स्तर का आकलन करने के लिए कुल चार में से तीन बच्चों से संबंधित संकेतकों का उपयोग करता है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि पूरी तरह से आबादी की खाद्य आपूर्ति की स्थिति और विशेष रूप से कमजोर लोगों के भीतर अपर्याप्त पोषण के प्रभाव दोनों है या नहीं।

First Published - October 17, 2022 | 2:59 PM IST

संबंधित पोस्ट