GP Eco Solutions India IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर। जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO आज (14 जून) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इंटीग्रेटेड सोलर एनर्जी सोल्यूशन प्रोवाइडर का IPO 19 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा।
जो निवेशक इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं, वह इससे जुड़ी जरूरी बातें जान सकते हैं-
क्या है प्राइस बैंड?
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹90 से ₹94 प्रति शेयर तय किया गया है। IPO का लॉट साइज 2,000 शेयर है और न्यूनतम मूल्य शेयरों के अंकित मूल्य का 9 गुना है, जबकि उच्चतम मूल्य शेयरों के अंकित मूल्य का 9.40 गुना है।
आईपीओ से जुड़ी अन्य बातें-
नोएडा स्थित कंपनी द्वारा ₹30.79 करोड़ के इस IPO में 10 रुपये फैस वैल्यू वाले 32,76,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से शामिल है।
इस इश्यू में 3.27 लाख इक्विटी शेयर मार्केट मेकर्स के लिए, 8.83 लाख इक्विटी शेयर एंकर निवेशकों के लिए, 4.44 लाख इक्विटी शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए, 5.89 लाख इक्विटी शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए और 10.32 लाख इक्विटी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हैं। इस IPO में कोई ऑफर-फॉर-सेल घटक नहीं है।
जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल-
कंपनी IPO से जुटाए गए पैसों का उपयोग कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने, अपनी सहायक कंपनी Invergy India Private Limited में निवेश करने और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा।
कौन है रजिस्ट्रार?
IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर Corporate Capitalventures Pvt Ltd है और Bigshare Services Pvt Ltd रजिस्ट्रार के रूप में सेवा दे रहा है। Ss Corporate Securities IPO के लिए मार्केट मेकर है।