HDFC Bank Q2 Results: देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Result) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए अपने फाइनेंशल रिजल्ट का ऐलान कर दिया है।
एचडीएफसी बैंक (Hdfc Bank Profit) ने दूसरी तिमाही में 15,796 करोड़ रुपये का शानदार नेट प्रॉफिट कमाया है जिससे बैंक के लाभ में सालाना आधार पर 50 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया है।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सोमवार को बीएसई फाइलिंग में बताया कि 2023-24 की दूसरी तिमाही में उसकी कुल कमाई बढ़कर 78,406 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसमें सालाना आधार पर 69 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 46,181 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
नेट इंटरस्ट इनकम में भी इजाफा
इसके अलावा बैंक की ब्याज से होने वाली नेट इंटरस्ट इनकम (NII) भी वित्त वर्ष 2023-24 की सितम्बर तिमाही में 30.3 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 27,385 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं, कुल संपत्ति पर मुख्य नेट इंटरेस्ट मार्जिन बीती तिमाही में 3.65 प्रतिशत और ब्याज अर्जित करने वाली संपत्ति पर 3.85 प्रतिशत रहा।
नेट रेवेन्यू में 33.1 प्रतिशत की वृद्धि
एचडीएफसी बैंक का 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में नेट रेवेन्यू (HDFC Bank Revenue) 33.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 38,093 करोड़ रुपये हो गया। जबकि 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में यह 28,617 करोड़ रुपये था।
बैंक के नॉन-परफार्मिंग एसेट (HDFC Bank NPA) का अनुपात जुलाई-सितम्बर 2023-24 तिमाही में मामूली बढ़कर 1.34 प्रतिशत पर आ गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1.23 फीसदी पर था।
बैंक का 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 19,790 करोड़ रुपये रहा। वहीं, टेक्सेशन के 3,814 करोड़ रुपये के बाद बैंक ने 15,976 करोड़ रुपये का नेट लाभ कमाया, जो सालाना आधार पर 50.6 प्रतिशत ज्यादा है।
इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक का ऑपरेशन खर्च 15,399 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 11,225 करोड़ रुपये था।
आज 0.47 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ एचडीएफसी बैंक का शेयर
इस बीच बीएसई पर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share) का शेयर आज 0.47 प्रतिशत गिरकर 1,529.50 रुपये पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ।