एक्सप्रेस क्रिकेट यानी ट्वंटी-20 के मेले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को स्टार प्लस पर शुरू हुए शाहरुख खान के शो ‘क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं?’ से ज्यादा दर्शक और बेहतर रेटिंग मिल रही है।
ऑनलाइन मीडिया रेटिंग एजेंसी ऑडियंस मेजरमेंट ऐंड एनालिटिक्स लिमिटेड (एमैप) द्वारा जारी किए गये रेटिंग आंकड़ों के अनुसार 25-27 अप्रैल के बीच प्राइम टाइम में सेट मैक्स को स्टार प्लस से ज्यादा व्यूअरशिप रेटिंग मिली है। यहां तक कि दर्शकों ने सेट मैक्स को स्टार प्लस से ज्यादा वक्त तक देखा।
स्टार प्लस के पांचवी पास को पहले एपिसोड के प्रसारण के दौरान 2.8 रेटिंग मिली थी, लेकिन रविवार के एपिसोड के दौरान यह रेटिंग गिरकर 1.8 ही रह गयी थी। जबकि आईपीएल को सप्ताहांत में 3.2, 2.6 और 2.9 की रेटिेग मिली थी। अगर सेट मैक्स पर आईपीएल और स्टार प्लस पर पांचवी पास के दौरान दर्शकों द्वारा दोनों चैनलों को दिए गए समय की तुलना की जाए तो दर्शकों ने सेट मैक्स को लगभग 40 मिनट दिए जो कि स्टार प्लस को दिए गये वक्त से दोगुना था।
आईपीएल की रेटिंग किं ग्स 11 पंजाब और मुंबई इंडियंस (25 अप्रैल), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर और राजस्थान रॉयल्स (26 अप्रैल) तथा मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स (27 अप्रैल) को 8-11 बजे दौरान ली गई थी।
विश्लेषक ने कहा ‘ट्वेंटी-20 फॉर्मेट में बहुत एक्शन है और फिल्मी सितारों की मौजूदगी ने इसे महिलाओं के बीच भी लोकप्रिय बना दिया है।यही कारण है कि देश भर मे आईपीएल को पांचवी पास से भी ज्यादा दर्शक मिल रहे हैं।’