नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ऐलान किया है कि अब देश में नए बनने वाले सभी नेशनल हाइवे हैलीपैड बनाए जाएंगे। मंगलवार को सिंधिया ने उसकी घोषणा करते हुए कहा कि आपात स्थिति में निकासी के लिए अब से बनने वाले हर नेशनल हाईवे पर इसकी सुविधा होगी।
ये बात सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्री के एक सम्मेलन में कही। कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने कहा कि हमने सड़क परिवहन मंत्रालय के साथ बातचीत की थी।
सिंधिया ने यह भी कहा कि नए राजमार्गों के साथ हेलीपैड भी होने चाहिए जिससे की बुनियादी ढांचा तैयार हो सके।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर हेलीपैड बनने से आपात स्थिति में तत्काल निकासी के लिए मदद मिलेगी।
बता दें कि यह कार्यक्रम देश की राजधानी, दिल्ली में आयोजित किया गया था और इस कार्यक्रम में उड्डयन-मंत्रालय" नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
ATF पर वैट कम करने का आग्रह
बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 8 राज्यों के बीच पश्चिम बंगाल, दिल्ली और पंजाब से टियर- II, टियर- III शहरों में हवाई संपर्क की सुविधा के लिए एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर वैट कम करने का भी आग्रह किया था।